Monday, November 25, 2024
Hometrendingक्रिकेट सट्टे की पंडित गैंग के गुर्गे सहित दस सटोरिये गिरफ्तार

क्रिकेट सट्टे की पंडित गैंग के गुर्गे सहित दस सटोरिये गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राजधानी में कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार को आईपीएल मैचों पर चल रहे सट्टे के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए 10 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की टीम की ओर से मुहाना व चित्रकूट थाना पुलिस के साथ मिलकर की गई इस कार्रवाई में करोड़ों रुपए के सट्टे के हिसाब के अलावा 28 मोबाइल व अन्य उपकरण बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में गगन पंडित गैंग का गुर्गा सोनू पंडित उर्फ योगेश शर्मा भी शामिल है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रसन्न कुमार खमेसरा के मुताबिक, मुहाना में गिरफ्तार आरोपी नरेश धनवानी निवासी गुरू तेग बहादुर नगर, लूनियावास, जयपुर है। इसके अलावा टोडारायसिंह टोंक हाल स्वर्णपथ मानसरोवर निवासी सुरेशचंद शर्मा व रणजीत सिंह है, जबकि चौथा योगेश शर्मा उर्फ सोनू पंडित निवासी गीताबाड़ी, जामडोली जयपुर है।

चारों अभियुक्तों से 14 मोबाइल, एक लैपटॉप, 6 चार्जर, एक एलईडी, 15,800 रुपए व हिसाब किताब के रजिस्टर बरामद हुए है। आरोपी सोनू उर्फ योगेश के खिलाफ विभिन्न थानों में मारपीट, फायरिंग, आम्र्स व डकैती के प्रयास सहित कई मुकदमे दर्ज हैं, जबकि आरोपी नरेश धनवानी के खिलाफ खो नागोरियान थाने में तीन केस दर्ज है।

डीसीपी योगेश दाधीच ने बताया कि मुहाना थाना क्षेत्र में केसर नगर चौराहा के पास बिल्डिंग नम्बर 156 में नरेश धनवानी ने फ्लैट किराए से ले रखा था। जहां आईपीएल क्रिकेट मैच रॉयल चैलेंज बैंगलोर व किंग्स इलेवन पंजाब के मैच पर सट्टा लगाने की सूचना पर थानाप्रभारी हीरालाल सैनी के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई की।

इधर, चित्रकूट क्षेत्र में पकड़े गए छह सटोरिए श्याम एनक्लेव में प्लॉट नम्बर बी-58, अर्पित नगर में आईपीएल क्रिकेट मैच रॉयल चैलेंज बैंगलोर व किंग्स इलेवन पंजाब के मैच पर सट्टा लगा रहे थे। इनके कब्जे से 14 मोबाइल, एक एलईडी व सेट टॉप बॉक्स व सट्टे के हिसाब किताब की पर्चियां बरामद की गई।

डीसीपी विकास शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संजय खटीक निवासी बालानन्द जी का रास्ता, चांदपोल बाजार, बगरुवालों का रास्ता निवासी मनोज कुमार जाट व उसका भाई महेश कुमार जाट है। चौथा आरोपी अमित गर्ग निवासी धौलपुर हाल एसएफएस कॉलोनी, मानसरोवर, आरोपी मीनाल बर्मन किरण पथ, मानसरोवर और चांदपोल बाजार निवासी कमलेश गंगवाल है।

इस कार्रवाई में पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच के एसआई श्रीचन्द, एएसआई राजेश कुमार, एएसआई द्वारका प्रसाद, एएसआई पुरुषोतम, हैड कांस्टेबल उम्मेद सिंह, कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल महिपाल सिंह, कांस्टेबल मनेन्द्र सिंह, कांस्टेबल कोमल सिंह, कांस्टेबल राजकुमार मांड्या व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

शिक्षा विभाग व प्रशासन के दावे बेअसर, ऐसे चल रही हैं ये निजी स्कूलें…

कन्याओं को कोख में ही मार देने वाले हिस्ट्रीशीटर का बीकानेर में मकान, जमीन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular