Friday, April 26, 2024
Homeबीकानेरशिक्षा विभाग व प्रशासन के दावे बेअसर, ऐसे चल रही हैं ये...

शिक्षा विभाग व प्रशासन के दावे बेअसर, ऐसे चल रही हैं ये निजी स्कूलें…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शिक्षा विभाग के नियम-कायदों को ताक में रखते हुए निजी स्कूल संचालक स्कूलों का संचालन ‘दुकानों’ के माफिक कर रहे हैं। नया सत्र शुरू होने के साथ ऐसे स्कूलों के संचालन का ग्राफ तेजी से बढ़ गया है। इसके बावजूद शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन इस ओर ध्यान आकृष्ट नहीं कर रहा है।

सूत्रों से पता चला है कि कई निजी स्कूल संचालक नगर विकास न्यास के आवासीय भूखंडों पर बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी करके स्कूलों का संचालन कर रहे हैं। नियमानुसार स्कूल संचालन से पहले उक्त भूखंडों का व्यावसायिक उपयोग के लिए भू-रूपांतरण करवाना होता है, लेकिन इस प्रक्रिया की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। ये स्कूल संचालक पुरानी संस्थाओं की खरीद-फरोख्त करके नए भवनों में स्कूलों का संचालन कर रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बंगलानगर, पवनपुरी, जयनारायण व्यास कॉलोनी आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में आवासीय भूखंडों पर निजी स्कूलों के भवनों का निर्माण बिना भू-रूपांतरण की कार्रवाई के हो गया है। यही नहीं, इन स्कूलों में बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि ऐसी स्कूलों की जांच कराए जाने पर इनकी कारस्तानियों की पोल खुल सकती है, लेकिन नगर विकास न्यास के कुछ कथित अफसरों की मिलीभगत के चलते अभी तक ऐसी निजी स्कूलों की जांच भी शुरू नहीं हो पा रही है।

ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे पर भारी ‘लॉयन’ का पंजा, बड़ी कार्रवाई में बड़ा बुकी गिरफ्तार

पापड़ की फैक्ट्री में किशोर की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में….

बीकानेर संभाग : आईपीएल मैचों पर सट्टा, सात सटोरिये गिरफ्तार, करोड़ों का हिसाब…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular