Saturday, December 14, 2024
Hometrendingसात समंदर पार न्‍यू जर्सी में भी उत्‍साह व उमंग से मनाया...

सात समंदर पार न्‍यू जर्सी में भी उत्‍साह व उमंग से मनाया तीज महोत्‍सव

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान का प्रमुख त्यौहार तीज सात समंदर पार अमेरिका के न्यूजर्सी शहर में भी धूमधाम से मनाया गया। राजस्थानी ऑर्गेनाइजेशन ऑफ अमेरिकन रेजिडेंस और इवेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में न्यू जर्सी के रॉयल अल्बर्ट पैलेस एडिसन में तीज महोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। महोत्सव में 1000 से ज्यादा भारतीय प्रवासियों ने हिस्सा लिया। महोत्सव की शुरुआत राजस्थानी पगड़ी बांधने से शुरू हुई। इसके बाद में तीज माता की सवारी निकाली गई। महिलाओं ने तीज माता की पूजाकर अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना की। कार्यक्रम से जुड़ी तरंग सोनी ने बताया कि सात समंदर पार आकर भी हम भारतीय त्यौहार को बड़े उत्साह से मनाते हैं ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां हमारी सभ्यता और संस्कृति को जान सकें कि हमारी संस्कृति में त्यौहारों का कितना महत्व है।

लाइव कॉन्सर्ट ने बांधा समां

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन ROAR के संरक्षक सलाहकार तरंग सोनी, नवीन शाह, मुकेश मोदी, डॉ. रवि मुरारका, पद्मश्री प्रतिनिधि डॉ सुधीर पारिख, प्रज्ञा सिंह, वाणिज्यदूत (वीजा एवं सामुदायिक मामले) ने कर कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ किया। शो की मेजबानी एरिक डायमनी ने की और सह-मेजबानी युवा अथर्व सोनी और प्रिशा ओझा ने की।

अंत में, लोकप्रिय गायक और संगीतकार खुदाबख्श ने अपने लाइव कॉन्सर्ट के साथ महोत्सव में चार चांद लगाए। उनके गीतों पर दर्शकों ने आधी रात तक डांस किया और इस यादगार तीज महोत्सव का भरपूर आनंद लिया। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री राजकुमारी दीया कुमारी ने इस अवसर पर सभी राजस्थानियों को तीज की शुभकामनाएं दीं और पेजेंट के प्रतिभागियों को बधाई दी

Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular