अभय इंडिया डेस्क.
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रौंदते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्राइस्टचर्च के हेगले स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 203 रन से हरा दिया। टीम इंडिया के शुभमन गिल की आतिशी पारी 102 अविजित और गेंदबाज इशान पोरेल की घातक गेंदबाजी (चार विकेट) की बदौलत यह जीत हासिल हुई।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 272 रन बनाए। इसके जवाब में पाक टीम 29.2 ओवर में 69 रन पर ही सिमट गई। टीम इंडिया ने इस विश्व कप में लगातार पांचवीं जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। शुभमन गिल ने 94 गेंदों में 7 चौके जड़ते हुए 102 अविजित रन बनाए। गिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। गिल आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2018 में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले बेस्ट स्कोर सलमान बट ने 2002 में बनाया था। तब बट ने अविजित 85 रन की पारी खेली थी। गिल अंडर-19 विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने।
इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 73 गेंदों में शतक जमाया था। दूसरे नंबर पर दिल्ली के त्रषभ पंत हैं। पंत ने वर्ष 2016 में नामीबिया के खिलाफ 82 गेंदों में सैकड़ा जमाया था। शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 93 गेंदों में शतक बनाया।