Tuesday, January 28, 2025
Hometrendingवेस्‍टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया घोषित, राहुल-नवदीप नए चेहरे

वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया घोषित, राहुल-नवदीप नए चेहरे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

खेल डेस्क। वेस्टइंडीज दौरे को लेकर भारतीय टीम का ऐलान रविवार को हो गया। विराट कोहली को कप्तान और रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। महेंद्र सिंह धोनी पूरे दौरे से और जसप्रीत बुमराह को वनडे और टी-20 से आराम दिया गया। भारतीय टीम को दौरे पर 3 टी-203 एकदिवसीय तथा 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। विंडीज दौरे के लिए सभी फॉर्मेट में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को चुना गया। टीम में राहुल चाहर और नवदीप सैनी नए चेहरे होंगे। राहुल को उनके भाई दीपक चहर के साथ टी-20 में मौका मिला।

बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने महेन्‍द्र सिंह धोनी को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर कहा कि वह इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं थे। हमने 20-टी वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए टीम चुनी है। हम पंत को और मौके देना चाहते हैं। फिलहालहमारा यही प्लान है।

प्रसाद ने रायडू के वर्ल्ड कप में नहीं चुने जाने पर कहा कि हमने रायडू को टी-20 के प्रदर्शन के आधार पर वनडे वर्ल्ड कप में चुना था। इसके लिए काफी आलोचनाएं हुई थींलेकिन हमने उनके बारे में कुछ सोचा था। इसके बाद वे जरूरी फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए। यही कारण था कि उन्हें टीम में नहीं चुना गया।

टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान)रोहित शर्मामयंक अग्रवालकेएल राहुलचेतेश्वर पुजाराअजिंक्य रहाणेहनुमा विहारीऋषभ पंतऋद्धिमान साहाआर. अश्विनआर. जडेजाकुलदीप यादवइशांत शर्मामो. शमीजसप्रीत बुमराहउमेश यादव।

वनडे टीम : विराट कोहली (कप्तान)रोहित शर्माशिखर धवनकेएल राहुलश्रेयस अय्यरमनीष पांडेयऋषभ पंतरवींद्र जडेजाकुलदीप यादवयुजवेंद्र चहलकेदार जाधवमो. शमीभुवनेश्वर कुमारखलील अहमदनवदीप सैनी।

टी-20 टीम : विराट कोहली (कप्तान)रोहित शर्माशिखर धवनकेएल राहुलश्रेयस अय्यरमनीष पांडेयऋषभ पंतक्रुणाल पांड्यारवींद्र जडेजावॉशिंगटन सुंदरराहुल चहरभुवनेश्वर कुमारखलील अहमददीपक चाहरनवदीप सैनी।

दौरे का पूरा शेड्यूल

टी-20 सीरीज

पहला मैच : 3 अगस्त को फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम के टर्फ ग्राउंड पर

दूसरा मैच : 4 अगस्त को फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम के टर्फ ग्राउंड पर

तीसरा मैच : 6 अगस्त को प्रॉविडेंस स्टेडियम गुयाना (वेस्ट इंडीज) में

वनडे सीरीज

पहला मैच : 8 अगस्त को गुयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम में

दूसरा मैच : 11 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिडाड) के क्वींस पार्क ओवल में

तीसरा मैच : 14 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिडाड) के क्वींस पार्क ओवल

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट : 22 से 26 अगस्त के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में

दूसरा टेस्ट : 30 अगस्त से 3 सितंबर तक किंग्सटन जमैका के सबीना पार्क में 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular