जयपुर Abhayindia.com प्रदेश के जालौर में दलित छात्र की मौत के बाद तनाव को देखते हुए पूरे जालोर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। जालोर जिला कलक्टर निशांत जैन, एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल, एडीएम राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल और सभी प्रशासनिक-पुलिस अधिकारी सायला तहसील के सुराणा गांव में दिवंगत बच्चे के दादा, काका व परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी। अधिकारियों ने बच्चे के परिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवेदना प्रेषित की और उन्हें अवगत कराया कि मर्डर और एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। त्वरित अनुसंधान के लिए मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है। साथ ही उन्हें यह भी भरोसा दिलाया कि जांच पूर्णत: निष्पक्ष होगी और दोषी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई होगी। घटना के बाद राज्य सरकार की ओर से मृतक के परिवार को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है।
आपको बता दें कि यह घटना जालौर जिले के सायला थाना क्षेत्र के सुराणा गांव की है। मामले में मृतक के चाचा किशोर कुमार ने रिपोर्टं दी कि उसके भाई देवाराम का पुत्र इंद्र कुमार सुराणा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा तीसरी में अध्ययनत था। 20 जुलाई को इंद्र कुमार स्कूल गया। इस दौरान सवेरे 10.30 बजे के आस पास प्यास लगने पर स्कूल में मटके पर पानी पीने के लिए गया। इस दौरान उसने अध्यापक छैलसिंह के मटके से पानी पी लिया। इस दौरान अध्यापक ने उससे मारपीट की। जिससे उसके अंदरुनी चोट लगी। दर्दं होने पर इंद्र कुमार स्कूल के सामने ही स्थित अपने पिता देवाराम की दुकान पर गया और घटना की जानकारी दी। इसके बाद देवाराम अपने पुत्र को उपचार के लिए अनेक अस्पताल ले गया और अंत में अहमदाबाद में उपचार के लिए लेकर गया। लेकिन, 13 अगस्त को उसकी मौत हो गई।