Saturday, January 11, 2025
Hometrendingनहरबंदी के बीच निशुल्‍क जलापूर्ति के लिए टैंकर व्‍यवस्‍था जारी, प्रभावित क्षेत्रों...

नहरबंदी के बीच निशुल्‍क जलापूर्ति के लिए टैंकर व्‍यवस्‍था जारी, प्रभावित क्षेत्रों में हो रही सप्लाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नहरबंदी व भीषण गर्मी के चलते रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट एवं पूनमचंद झंवरी देवी कच्छावा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क पानी टैंकर व्यवस्था निरन्तर जारी है। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि चार दिन पहले 16 मई को नि:शुल्क पानी टैंकर व्यवस्था का शुभारम्भ किया गया था। पहले दो दिन पशु-पक्षियों की सेवार्थ गौशाला, पेड़-पौधों खेळियों व कुंडियों में पानी सप्लाई की गई थी। इसके बाद गत दिनों से गोपेश्वर बस्ती, शीतला गेट, फड़ बाजार, अन्त्योदयनगर, पाबूबारी आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति की जा रही है।

ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि गत वर्ष भी हजारों टैंकर से बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में जलापूर्ति करवाई गई थी। फिलहाल जिन क्षेत्रों में पानी की किल्लत है तथा जरुरत के मुताबिक सार्वजनिक रूप से पानी की सप्लाई की जा रही है। सेवा के इस कार्य में युधिष्ठरसिंह भाटी, डॉ. भगवानसिंह मेड़तिया, जितेन्द्र सिंह भाटी, रमेश पारीक, राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, तेजाराम राव, शंभु गहलोत, ओम राजपुरोहित, पंकज गहलोत, भगवतीप्रसाद गौड़, गौरीशंकर देवड़ा, प्रणव भोजक, जय उपाध्याय, लोकेश छाबड़ा, संजय स्वामी आदि जुटे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular