Sunday, November 24, 2024
Homeबीकानेरअल्प आय वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों की शिक्षा में अब नहीं आएगी...

अल्प आय वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों की शिक्षा में अब नहीं आएगी बाधा : सत्यानी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज़) सिंधी सेंट्रल पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को पवनपुरी में आयोजित हुआ।इसमें नव निर्वाचित अध्यक्ष कमलेश सत्यानी ने अपनी गठित कार्यकारिणी के साथ शपथ ग्रहण की। समारोह में अध्यक्ष कमलेश कुमार सत्यानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मानसिंह मामनानी, सचिन हासानंद मंघवानी, कोषाध्यक्ष विजय ऐलानी, कोषाध्यक्ष अशोक गोरवानी, उपाध्यक्ष युवा टीकम पारवानी, विधि मु सलाहकार श्याम आहूजा, मीडिया प्रभारी मोहन थानवी, मीडिया प्रभारी विवेक आहूजा ने शपथ ग्रहण की।

समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में सत्यानी ने समाज की समस्याओं के समाधान और विकास के लिए शीघ्र क्रियान्वित की जाने वाली अपनी योजनाओं और समाज के गणमान्य लोगों से मिले सुझावों प्रस्तावों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि संस्था समाज के अल्प आय वर्ग के उत्थान के लिए प्राथमिकता से कार्य करते हुए अल्प आय वर्ग के परिवारों के प्रतिभावान विद्यार्थियों के शिक्षण में बाधाएं आएं ऐसे प्रयास करने की योजना को मूर्त रूप देने जा रही है।

उन्होंने मिले प्रस्तावों में से समाज के लिए वाचनालय निर्माण की योजना भी बताई।मीडिया प्रभारी मोहन थानवी ने बताया कि इस अवसर पर संस्थापक काल के प्रथम निर्वाचित पूर्व अध्यक्ष खेमचंद मूलचंदानी, पूर्व अध्यक्ष किशन  सत्यानी पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष देवीचंद खत्री, समाज के वरिष्ठजन लोकूमल ग्वालानी हैमंत किशन सदारंगगानी सहित 90 से अधिक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular