बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आज व कल दो दिन मनाया जाएगा। श्रीकृष्ण-कन्हैया के स्वागत में मानो समूचा शहर सज-धज रहा है। घरों, मंदिरों में आकर्षक झांकियां सजाई गई है। इस तरह दो दिन पूरा शहर कृष्णमय रहेगा। श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर में जहां जन्माष्टमी दो सितंबर को मनाई जाएगी, वहीं श्रीमरुनायक मंदिर में तीन सितंबर को मनाई जाएगी।
श्रीलक्ष्मीनाथ मन्दिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा श्रीलक्ष्मीनाथ मन्दिर में 2 सितम्बर (रविवार) को रात्रि 7.30 बजे से भक्ति संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि नगर निगम, नगर विकास न्यास बीकानेर, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर तथा एस.बी.आई. के सहयोग से होने वाले इस कार्यक्रम में बीकानेर के तथा आमंत्रित कलाकार कृष्ण भक्ति से सरोबार नृत्य नाटिकाएं तथा भजन प्रस्तुत करेंगे। इस भक्ति संगीत सन्ध्या में डीग (भरतपुर) की बृज लोक कला मंच का दल विष्णु शर्मा के नेतृत्व में तथा राजस्थान के प्रमुख भजन गायक दिलीप गवैया (जोधपुर) के साथ-साथ स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुत देंगे।
इधर, मरुनायक मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव तीन सितंबर को मनाया जाएगा। मंदिर के ट्रस्टी घनश्याम लखाणी ने बताया कि जन्माष्टमी पर मंदिर में स्वर्णाभूषणों से शृंगार किया जाएगा। वहीं मरुनायकजी का पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा। मंदिर से जुड़े बाल मुकुंद करनाणी, राजकुमार मोहता, गोपाल कृष्ण मोहता, गोविन्द करनाणी और बलदेव बिन्नाणी ने बताया कि मंदिर के बाहर मेला भी भरेगा।
इसी तरह तुलसी कुटीर, गोपीनाथ मंदिर, दम्माणी चौक स्थित बड़ा गोपालजी मंदिर, जस्सूसर गेट के बाहर स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर के अलावा शहर में हर गली मोहल्ले में झांकियां सजाई गई है।
कृष्ण जन्माष्टमी पर देवस्थान विभाग शहर के दो मंदिरों में विशेष अनुष्ठान और उत्सव मनाए जाएंगे। ये अनुष्ठान होंगे लक्ष्मीनाथ और गोपीनाथ मंदिर में। दोनों मंदिरों में 40-40 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं। दो सितंबर को लक्ष्मीनाथ मंदिर में और तीन को गोपीनाथ मंदिर में उत्सव होंगे।