Saturday, January 11, 2025
Homeबीकानेरएम्स में सिंथेसिस फिर सिरमौर, सफलता पर मनाया जश्न

एम्स में सिंथेसिस फिर सिरमौर, सफलता पर मनाया जश्न

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। एम्स की गत 26 मई 2018 को आयोजित ऑनलाईन परीक्षा में बीकानेर स्थित सिंथेसिस संस्थान की छात्रा आयुषी डागा ने कक्षा 12वीं के साथ उ.प. राजस्थान गल्र्स में प्रथम स्थान व सम्पूर्ण भारत में 623वीं रैंक प्राप्त की।

Synthesis Student Aayushi
Synthesis Student Aayushi

आयुषी के माता-पिता के स्वयं का व्यवसाय है। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ दादा-दादी व सिंथेसिस संस्थान के गुरूजनों को दिया। सोशल मीडिया व टी.वी. से दूर आयुषी ने 6 से 7 घण्टे नियमित रूप से अध्ययन किया। सिंथेसिस संस्थान में आयुषी के अलावा 12वीं के साथ ही गुंजन कुमार ने एससी कैटेगरी में 25वीं व सम्पूर्ण भारत में 1195वीं रैंक, कविता स्वामी ने ओबीसी कैटगरी में 169वीं व सम्पूर्ण भारत में 805वीं रैंक हासिल की।

Synthesis Student GUNJAN KUMAR
Synthesis Student GUNJAN KUMAR

इसी तरह साहिल टॉक ओबीसी कैटगरी में 238वीं व सम्पूर्ण भारत में 1045वीं रैंक, नीरज सोनी ओबीसी कैटगरी 312 व सम्पूर्ण भारत में 1376वीं रैंक, संजय कुमार ओबीसी कैटेगरी 322 व सम्पूर्ण भारत में 1419वीं रैंक, मनोज रूद्रा सम्पूर्ण भारत में 1458 वीं रैंक, रितिशा चौधरी ओबीसी कैटेगरी में 387 व सम्पूर्ण भारत में 1620वीं रैंक, श्रवण कुमार धुंधवाल ओबीसी कैटेगरी 547 व सम्पूर्ण भारत में 2231वीं रैंक, उमर फारूख गौरी ओबीसी कैटेगरी में 628 व सम्पूर्ण भारत में 2517वीं रैंक चेतन जाखड़ ओबीसी कैटेगरी 821 व सम्पूर्ण भारत में 3114वीं रैंक, मघाराम भटेरा एससी कैटेगरी में 66 व सम्पूर्ण भारत में 3468वीं रैंक प्राप्त की।

Synthesis Student KAVITA SWAMI
Synthesis Student KAVITA SWAMI

संस्थान के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मिठाइयां वितरित की गई तथा आतिशबाजी कर सफलता का जश्न मनाया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular