बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शिवबाड़ी सर्किल स्थित सिंथेसिस संस्थान में सत्र 2019-20 के लिए कक्षा सीबीएसई 11वीं व 12वीं (नीट/एम्स व आईआईटी) के प्रथम फेज के नए बैच की कक्षाएं सोमवार से विधिवत् रूप से आरम्भ हो गई।
कक्षाओं का आरम्भ निदेशक जेठमल सुथार सर के उत्साहवद्र्धक सम्बोधन तथा विद्यार्थियों के शिक्षा के प्रति समर्पित रहने के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साथ हुआ। सिंथेसिस उत्तर भारत का सबसे तेजी से बढ़ता संस्थान है तथा नए सत्र के आरम्भ में अलग-अलग जिलों एवं सम्भागों से विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा उत्साहपूर्ण विधि से डॉक्टर और इंजीनियर बनने की तैयारी में जुट गए। संस्थान में अलग-अलग संभागों एवं जिलों से आये अभिभावकों तथा विद्यार्थियों के उत्साह को देख सिंथेसिस संस्थान पूरे राजस्थान को धन्यवाद देता है। प्रवेश के इच्छुक अभिभावक तथा विद्यार्थी संस्थान के नम्बर एवं वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं अथवा सीधे संस्थान में आकर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
वापस कांग्रेस के हुए गोपाल, सीएम गहलोत की मौजूदगी में हुई ऐसे वापसी…
सीएम गहलोत ने बीकानेर में कांग्रेस नेता मिड्ढ़ा के घर की राजनीतिक मंत्रणा…