








बीकानेर abhayindia.com शिवबाड़ी सर्किल स्थित प्री-मेडिकल व प्री-इंजीनियरिंग संस्थान सिंथेसिस के विद्यार्थियों ने बुधवार को घोषित हुए प्री-मेडिकल परीक्षा एम्स-2019 में विगत वर्ष की तुलना में दोहरा परिणाम देकर उत्तर-पश्चिम राजस्थान में इतिहास रच दिया।
संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया सम्पूर्ण भारत में सिंथेसिस संस्थान ने कुल 24 सलेक्शन दिये है, जिनमें से 6 विद्यार्थियों ने टॉप 1000 में स्थान प्राप्त किया है। सर्वश्रेष्ठ परिणाम के रूप में नेहा खत्री ने सम्पूर्ण भारत में 325वां स्थान, जबकि मूंजासर के अमित बीठू ने सम्पूर्ण भारत में 479वां स्थान प्राप्त किया। संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में अनुष्का भट्टाचार्य, प्रतिभा चाहर, कोमल गुर्जर तथा अनिल कुमावत ने भी सम्पूर्ण भारत में टॉप 1000 में स्थान बनाकर सिंथेसिस संस्थान तथा पूरे बीकानेर का नाम रौशन किया है।
सिंथेसिस के मैनेजमेंट निदेशक मनोज बजाज ने बताया कि प्रतिशतता के आधार पर कोटा, दिल्ली, जयपुर, सीकर शहरों से लगभग चार गुना परिणाम दिया है। इस वर्ष विगत वर्ष की तुलना में एम्स कॉलेजों की संख्या में वृद्धि हुई है तथा कुल सीटे भी बढ़ी है। इस कारण अधिक संख्या में विद्यार्थियों को एम्स में सीट मिलना तय है।
एक्शन में आए आयकर विभाग की छापेमारी से बीकानेर में मचा हड़कंप
कॉलोनाइजर ने कॉलोनी में पानी नहीं पहुंचाया है तो यूआईटी उनकी रिजर्व जमीन को बेचें : कल्ला
सिंथेसिस के प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार ने बताया कि नेहा खत्री तथा अनुष्का भट्टाचार्य जैसे विद्यार्थी कक्षा 12वीं के साथ सलेक्ट हुए है जो कि इस परिणाम को और भव्य बना देता है। निदेशक ने विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा समस्त सिंथेसिस परिवार को इस उत्कृष्ट परिणाम की बधाई दी है।





