Sunday, May 19, 2024
Hometrendingराजनीति में पहली बार उतरी है सुशीला कंवर, जानिए ये अहम बातें

राजनीति में पहली बार उतरी है सुशीला कंवर, जानिए ये अहम बातें

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर निगम महापौर सुशीला कंवर ने भले ही पहली बार राजनीति में कदम रखा है, लेकिन उनका परिवार सालों से राजनीति में सक्रिय है। गोल्ड मेडलिस्ट सुशीला कंवर भाजपा के वरिष्ठ नेता और ट्रांसपोर्ट कारोबारी गुमान सिंह राजपुरोहित की पुत्रवधू हैं। सुशीला के पति विक्रम सिंह भी परिवार के ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं। ससुर गुमान सिंह राजपुरोहित एक बार विधानसभा चुनाव में निर्दलीय के रूप में भाग्य आजमाने के साथ भाजपा से पार्षद भी रहे हैं। संगठन में पदाधिकारी रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के करीबियों माने जाते हैं।
भाजपाई खेमें में उड़ी भगवा गुलाल
सुशीला कंवर के मेयर निर्वाचित होते ही बीजेपी हल्के में खुशी की लहर छा गई, इस मौके पर बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने भगवा गुलाल उड़ा कर खुशियों का इजहार किया। खुशियों का गुलाल उड़ाने वालों में बीजेपी के हारे हुए प्रत्याशी भी शामिल थे। खुशी के मौके पर सुशील कंवर के ससुर गुमान सिंह राजपुरोहित ने पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी के गुलाल लगाया तो कार्यकर्ताओं ने समूचा माहौल बीजेपी जिंदाबाद के नारों से गूंजायमान कर दिया।
वहीं मेयर पद की शपथ लेने के बाद मीडिया से रूबरू हुई सुशील कंवर ने कहा कि बीकानेर को स्मार्ट सिटी बनाना ही मेरा सपना है, इसके लिये मैं सबके साथ मिलकर काम कंरूगी। विकास कार्यो में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा। नव निर्वाचित मेयर के साथ पार्षद सुमन छाजेड़ ने कहा कि बीजेपी विकास का दूसरा नाम है,उन्होने दावा किया कि डिप्टी मेयर पद पर भी बीजेपी धमाकेदार जीत दर्ज करायेगी।
इससे पहले सुबह 10 बजे शुरू हुए मतदान के दौरान पहले कांग्रेस लॉबी के पार्षदों ने मतदान किया, दो-दो पार्षदों की जोड़ी में पहुंचे कांग्रेस पार्षदों मतदान कर अपने रणनीतिकारों के साथ वापस लौटते गये, इसके बाद बीजेपी लॉबी के पार्षद चार-चार की जोड़ी में पहुंचे और वोट डालने के बाद पार्टी नेताओं के साथ वाहनों में लौट गये। वोटिंग के दौरान दोनों ही पार्टियों के रणनीतिकार मोर्चाबंदी में खड़े नजर आये। इनमें बीजेपी खेमें से प्रमुख रणनीतिकार पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी समेत, शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य, गुमान सिंह राजपुरोहित, मोहन सुराणा, अशोक  बोबरवाल सक्रिय नजर आये वहीं कांग्रेसी खेमें में कैबिनेट मंत्री डॉ.बीडी कल्ला, पूर्व न्यास चैयरमेन मकसूद अहमद, हारून राठौड़, सुशील थिरानी, यशपाल गहलोत प्रमुख रूप थे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular