Sunday, May 19, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर महापौर चुनाव : कांग्रेस नेताओं के दावों का निकला दम

बीकानेर महापौर चुनाव : कांग्रेस नेताओं के दावों का निकला दम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नगर निगम में भाजपा की सुशीला कंवर महापौर निर्वाचित घोषित होने के साथ ही कांग्रेस के नेताओं के दावों का दम निकल गया है। पिछले सप्ताह हुए निकाय चुनावों मतदान के बाद ही कांग्रेस नेता और सिपहासालार दावे कर रहे थे कि हमारे पास 39 पार्षदों का समर्थन है, और भाजपा के कई पार्षद भी संपर्क है।

क्रॉस वोटिंग का माहौल बनाकर कांग्रेस नेता लगातार बयान दे रहे थे कि नगर निगम में हमारा ही बोर्ड बनेगा तथा अंजना खत्री मेयर होगी। जबकि मंगलवार को मेयर पद के लिये मतदान में कांग्रेस उम्मीदवार अंजना खत्री को महज 37 वोट ही मिले, इनमें 30 पार्टी पार्षदों के अलावा एक बसपा और छह निर्दलीय पार्षदों द्वारा कांग्रेस के पक्ष में मतदान किये जाने की संभावना है।

राजनीति में पहली बार उतरी है सुशीला कंवर, जानिए ये अहम बातें

वहीं बीजेपी की सुशीला कंवर ने कांग्रेस के रणनीतिकारों के दावों को झूठे साबित करते हुए 43 वोट हासिल कर मेयर पद पर जीत दर्ज कराई। हालांकि दावा तो बीजेपी के रणनीतिकार भी कर रहे थे कि हमारे पास 46 पार्षदों का समर्थन है, लेकिन बीजेपी के पक्ष में महज 43 पार्षदों ने ही मतदान किया, इनमें 38 पार्टी पार्षदों के अलावा पांच निर्दलीय पार्षद शामिल है।

जैसलमेर में हुआ तगड़ा कमाल, निर्दलीय कल्ला के हाथ में आई कमान

राजस्थान निकाय चुनाव : कौन कहां से जीते, देखें पूरी लिस्ट

महाराष्ट्र : देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के सीएम पद से किया इस्तीफे का ऐलान, अजित पवार …

सुशीला कंवर बनी बीकानेर की पहली महिला महापौर

राजस्‍थान : कांग्रेस की 25 वर्षीय समरीन बनी निर्विरोध सभापति

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular