Sunday, May 19, 2024
Hometrendingराजस्‍थान : कांग्रेस की 25 वर्षीय समरीन बनी निर्विरोध सभापति

राजस्‍थान : कांग्रेस की 25 वर्षीय समरीन बनी निर्विरोध सभापति

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मकराना abhayindia.com मकराना नगर परिषद की सभापति कांग्रेस पार्टी की समरीन बन गईं हैं। 25 वर्षीय समरीन परिषद की अब तक की सबसे कम उम्र की सभापति बनी हैं। समरीन निर्विरोध चुनी गई है। मकराना नगर परिषद के 55 वार्डों में से कांग्रेस ने 35 वार्डो पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा ने तीन तथा निर्दलीय 17 पार्षद चुने गए थे।

बताया जा रहा है कि मकराना नगर परिषद के सभापति के लिए कांग्रेस सहित कुल चार प्रत्याशियों ने आवेदन किया था। इनमें से तीन निर्दलीय प्रत्याशी रुखसाना बेगम, परवीन बेगम और शाहिदा बेगम ने अपना नाम वापस ले लिया। पहली बार मकराना में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस ने अपना बोर्ड बनाया है। भाजपा अभी तक मकराना में अपना बोर्ड नहीं बना पाई है।

सभापति चुने जाने के बाद रिटर्निंग अधिकारी सैयद सिराज अली जैदी ने नगर परिषद कार्यालय में नवनिर्वाचित सभापति समरीन को उसने पद की शपथ दिलवाई। 5 जनवरी 1993 को जन्मीं मकराना की नई सभापति समरीन के पिता जाकिर हुसैन गैसावत मकराना के एक बार विधायक रह चुके हैं। जाकिर वर्तमान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी है। सभापति समरीन ने महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री ले रखी है।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular