Thursday, January 16, 2025
Homeखेलश्रीगोपेश्वर विद्यापीठ के सुनील सारण का राज्य वॉलीबॉल टीम में चयन 

श्रीगोपेश्वर विद्यापीठ के सुनील सारण का राज्य वॉलीबॉल टीम में चयन 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
 बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत वॉलीबॉल (14 वर्ष) में श्रीगोपेश्वर विद्यापीठ सैकंडरी स्कूल के कक्षा आठवीं के छात्र सुनील सारण का चयन किया गया है। विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि 13 से 18 सितंबर तक जयपुर के शाहपुरा पंचायत समिति के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, आलेडी के तत्वावधान में आयोज्य राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (14 वर्ष) में बीकानेर जिले का प्रतिनिधित्व टीम के अन्य 11 खिलाडिय़ों के साथ सुनील सारण भी करेगा। खैरीवाल ने बताया कि सुनील की इस उपलब्धि पर शाला द्वारा दो अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular