बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले में शराब की दुकानों का आंवटन मंगलवार को लॉटरी के जरिये हुआ। जिला आबकारी विभाग की ओर से पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान मेें पुख्ता बंदोबस्तों के बीच लॉटरी प्रक्रिया के दौरान जबरदस्त गहमा-गहमी रही। जबरदस्त उमड़ी भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाएं बनाये रखने के लिये भारी पुलिस जाब्ता तैनात करना पड़ा।
सुबह करीब 11.15 बजे विधिवत रूप से शुरू हुई लॉटरी प्रक्रिया के दौरान जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, जिला आबकारी आयुक्त ओ. पी. पंवार आदि अधिकारी मौजूद थे। लॉटरी प्रक्रिया के दौरान जिन आवेदकों के नाम की लॉटरी निकली उनके चेहरे खिल गए, जबकि ज्यादातर निराश ही हुए। शांतिपूर्ण माहौल में चली प्रक्रिया के दौरान कई आवेदकों ने लॉटरी की पारदर्शिता पर भी सवाल उठाए, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई।
जानकारी में रहे कि जिले में शराब दुकानों के लिए इस बार कुल 11 हजार 697 आवेदन हुए, जिनकी लॉटरी पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान में निकाली गई। बीकानेर के अतिरिक्त आबकारी आयुक्त ओ. पी. पंवार ने बताया कि बीकानेर जिले में देशी शराब के 156 समूह के लिए 7189 आवेदन ऑनलाइन आए हैं, जिनसे 20 करोड़ 12 लाख 92 हजार का राजस्व मिला। वहीं जिले में अंग्रेजी शराब व बीयर की बीकानेर शहर में 31 दुकानों, श्रीडूंगरगढ़ व नोखा में 4-4 दुकानों के लिए 4508 ऑनलाइन आवेदन आए, जिनसे 12 करोड़ 62 लाख 24 हजार रुपए का राजस्व मिला है। अंग्रेजी शराब, बीयर व देशी शराब की दुकानों से 32 करोड़ 75 लाख 16 हजार रुपए का राजस्व मिला है।
कम पड़ गई कुर्सियां, कारपेट पर बैठना पड़ा
लॉटरी प्रक्रिया के दौरान उमड़ी आवेदकों और शराब कारोबारियों की भारी भीड़ के सामने मौके पर जिला आबकारी कार्यालय की ओर से किये गये बंदोबस्त कमजोर पड़ गए। हालात यह रहे कि ज्यादातर आवेदकों को मौके पर बैठने के लिए कुर्सियां ही नहीं मिली, जिन्हें कारपेट पर बैठना पड़ा। वाहनों की रेलमपेल के कारण भी मौके पर खासी अव्यवस्थाएं रही।
फिर तेजी से दौड़ी ‘तबादला एक्सप्रेस’, अब पुलिस अफसरों के तबादलों की सूची हुई जारी
बॉर्डर एरिया में न लाइट, न कैमरा, यहां हैं बस…. टेंशन और एक्शन….!