Saturday, December 21, 2024
Hometrendingनगर स्थापना दिवस पर रिकॉर्ड बनाने के लिए ऐसे लिया महासंकल्‍प

नगर स्थापना दिवस पर रिकॉर्ड बनाने के लिए ऐसे लिया महासंकल्‍प

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन रविवार को हजारों लोगों ने मतदान का महासंकल्प लिया। कलक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां महिला एवं पुरूष कार्मिकोंआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओंएनसीसी-स्काउटकॉलेज विद्यार्थियों सहित वहां मौजूद लगभग पांच हजार लोगों में इसके प्रति जबर्दस्‍त उत्साह देखा गया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम ने कहा कि इस बार बीकानेर नगर स्थापना दिवस के दिन 6 मई को ही मतदान है। इस ऐतिहासिक दिन बीकानेर में शत-प्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड बनेइसके लिए सभी जुट जाएं। उन्होंने कहा कि शहर के 533वें स्थापना दिवस पर बीकानेर का गौरव पूरे देश में बढ़ेइसके लिए प्रत्येक मतदातामतदान जरूर करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने मतदान दिवस को लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार बताया तथा कहा कि इसमें प्रत्येक मतदाता पूरे उत्साह के साथ भागीदारी निभाएं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में वोटर ही सर्वोपरि है तथा मतदान का अधिकार सबसे बड़ा और महत्त्वपूर्ण लोकतांत्रिक अधिकार है। यह किसी भी कीमत पर व्यर्थ नहीं जाए। इसके लिए प्रशासन द्वारा जागरुकता के सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता भयमुक्त और पक्षपातरहित मतदान करें। निर्वाचन से संबंधित समूची व्यवस्थाओं के लिए पूर्ण मुस्तैदी बरती जा रही है। मतदान केन्द्रों पर बिजलीपानीछायारैम्प सहित प्रत्येक आधारभूत व्यवस्थाएं की गई हैं। किसी भी मतदाता को कोई परेशानी नहीं होयह सर्वोच्‍च प्राथमिकता है।

इसके बाद उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान का महासंकल्प दिलाया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी नरेन्द्रपाल सिंह ने कहा कि जिस प्रकार सतरंगी सप्ताह में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही हैउसी प्रकार निर्वाचन दिवस को भी उत्साह बनाए रखें। उन्होंने मतदाता जागरुकता के तहत अब तक आयोजित गतिविधियों के बारे में बताया तथा कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही शत-प्रतिशत मतदान की परिकल्पना साकार होगी।

कार्यक्रम का संचालन स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने किया। उन्होंने कहा कि सतरंगी सप्ताह के तहत जिला स्तर से लेकर मतदान केन्द्र स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इस श्रृंखला में 30 अप्रैल को महिला मार्च1 मार्च को मानव श्रृंखला2 को ट्राईसाइकिल रैली तथा 3 को वोट मैराथन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव-गांवढाणी-ढाणी मतदाता जागरुकता की अलख जगाई जा रही है।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी कैलाशचंद्र शर्मासहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) डॉ. राकेश हर्षजिला शिक्षा अधिकारी मोहम्मद इस्माइलडूंगर कॉलेज प्राचार्य डॉ: सतीश कौशिकएमएस कॉलेज की उप प्राचार्य डॉ: पुष्पा चौहान आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहे। महासंकल्प कार्यक्रम इंडिगो कलरथीम पर आधारित रहा। इस दौरान लालच पर होगी चोटसोच-समझकर कर करेंगे वोट  स्लोगन के साथ अब कोई ना आकर भरमाएमन में डर ना घर कर पाए’ गीत प्रसारित किया गया।

सोमवार को निकलेगी वोट बारात

सतरंगी सप्ताह के दौरान सोमवार को वोट बारात’ का आयोजन होगा। स्वीप प्रभारी नरेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि यह आयोजन समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में होगा। मुख्य कार्यक्रम पांचू पंचायत समिति के रासीसर में प्रातः 10 बजे से होगा। उन्होंने बताया कि ब्ल्यूकलरथीम पर आधारित इस कार्यक्रम में हम भी नाचेंगे-गाएंगेवोट डालकर आएंगे संदेश प्रसारित किया जाएगा। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के कार्मिक तथा आमजन भागीदारी निभाएंगे।

अपने लाडलों के लिए वसुंधरा मंदिर-मंदिर, तो गहलोत घूम रहे गली-गली…

आजाद ने प्रखर लेखनी से पत्रकारिता के क्षेत्र में स्थापित किए विविध आयाम : डॉ. कल्ला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular