Thursday, January 16, 2025
Hometrendingलक्ष्‍य तय होगा तो सफलता दूर नहीं होगी : आईएएस सुनील कुमार

लक्ष्‍य तय होगा तो सफलता दूर नहीं होगी : आईएएस सुनील कुमार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए लक्ष्‍य निर्धारित करना जरूरी है। लक्ष्‍य तय होते ही सफलता भी तय हो जाती है। यूपीएससी परीक्षा में 22वीं रैंक हासिल करने वाले सुनील कुमार धनवंता ने यह बात अभिप्रेरणा इंस्‍टीटयूट में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। आपको बता दें कि विराट नगर के रहने वाले सुनील वर्तमान में प्रशिक्षु आईपीएस है। वे इन दिनों हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

धनवंता ने प्रारंभिक शिक्षा के दौरान भाषा को लेकर आनी वाली परेशानियों के बारे में बताया कि उन्‍होंने दसवीं तक की शिक्षा गांव में ही स्थित हिन्‍दी माध्‍यम स्‍कूल से प्राप्‍त की थी। इसके बाद अंग्रेजी माध्‍यम होने के कारण परेशानी हुई। लेकिन, इस चुनौती को भी उन्‍होंने पार कर दिया। कोचिंग से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि कोचिंग कक्षाएं गूगल मैप की तरह हैं। यह मार्गदर्शन करती है, लेकिन मेहनत खुद को ही करनी होती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular