








जयपुर abhayindia.com प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का छात्रसंघ चुनाव में छात्र संगठन एनएसयूआई के समर्थन में वोट देने की अपील करके विवादों में घिर गए हैं। संभवतया पहली बार यह देखा गया है जब किसी उच्च शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह से खुलकर छात्र संगठन के पक्ष में वोट करने की अपील की है।
उनकी इस अपील पर वसुंधरा सरकार में शिक्षा मंत्री रहे वासुदेव देवनानी ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि छात्र संगठन के पक्ष में वोट की अपील करना आचार संहिता उल्लंघन श्रेणी में आता है। आपको बता दें कि एनएसयूआई कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन है, जबकि इसी तरह से उसका प्रतिद्वंदी एबीवीपी भाजपा समर्थित छात्र संगठन है।

ट्विटर पर अपील, ट्विटर पर ही जवाब…
पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने ट्विटर पर अपील का जवाब ट्विटर पर ही दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ”लिंगदोह के अनुसार कोई पार्टी हो नहीं सकती। राज्य के मंत्री स्वयं आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। वे लिंगदोह सिफारिशों के विपरीत वोट अपील कर रहे हैं। चुनाव आचार संहिता अनुसार छात्र संघ चुनाव मे कोई दल नहीं हो सकता। यह स्पष्ट रूप से संवैधानिक उल्लंघन है।
ये लिखा है मंत्री ने
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सोशल मीडिया पर एनएसयूआई की जीत के लिए वोट अपील की है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”राजस्थान छात्रसंघ चुनावों में NSUI के पैनल को अपना अमूल्य मत एवं समर्थन देकर भारी मतों से विजय बनायें।”








