







बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट के कक्षा 9, 10, 11वीं के छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा के तहत फोर्टिस अस्पताल बीकानेर का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों को अस्पताल की पूर्ण कार्यविधि से अवगत करवाया गया। फोर्टिस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एम. सी. दाधीच ने उनको अस्पताल प्रबंधन के अलावा रोगों के उपचार और निदान से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी। अस्पताल के शशांक शेखर जोशी ने छात्रों को इमरजेंसी, डायलिसिस, आईसीयू, रेडियो डायग्नोस्टिक विंग आदि का अवलोकन करवाते हुए समस्त सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से समझाया। अवलोकन के समय विद्यार्थियों के साथ व्याख्याता नरेन्द्र व्यास, अनिल व्यास, पूनम जैन तथा वोकेशनल टीचर मंजू कुमारी भी मौजूद रहे। अस्पताल के निदेशक ऋषि कपूर ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।



