Tuesday, April 30, 2024
Homeम्हारो बीकानेरगोदारा ने उठाए मुद्दे, मंत्री ने दिए निर्देश

गोदारा ने उठाए मुद्दे, मंत्री ने दिए निर्देश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। लूनकरणसर क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को लेकर भाजपा नेता सुमित गोदारा ने विधानसभा कक्ष में ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत से मुलाकात की। इस दौरान गोदारा की ओर से रखी गई मांगों के संबंध में मंत्री राणावत ने तुरंत डिस्कॉम सीएमडी श्रीमत पांडे को आवश्यक निर्देश दिए।
गोदारा ने गांव शेरेरा तथा कतरियासर में किसानों की वोल्टेज समस्या के समाधान के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। इस पर मंत्री राणावत ने उच्चाधिकािरयों से इस संबंध में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
गोदारा ने एटा सिंगरासर विद्युत कनेक्शन योजना में साबनिया गांव को विद्युत योजना से जोडऩे का अनुरोध किया, इस पर मंत्री ने मौके पर ही डिस्कॉम सीएमडी श्रीमत पांडेय से बातचीत कर जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
एलटी कनेक्शन में किसानों को एक 100 एचपी ट्रांसफामर के स्थान पर दो ट्रांसफार्मर देकर राहत प्रदान करने की मांग पर भी मंत्री ने कहा कि इस संबंध में भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर गोदारा ने शेखसर 132 जीएसएस का कार्य शुरू करने तथा गांव राजासर (करणीसर) व किशनासर में 33 केवी जीएसएस का कार्य स्वीकृत कराने पर मंत्री का आभार जताया। मंत्री से मिले शिष्टमंडल में भाजपा नेता सुमित गोदारा के साथ मंडल अध्यक्ष रामनिवास कस्वां, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा भंवर लाल ढाका, मंडल महामंत्री कौजुराम सारस्वत, चंपालाल पारीक, छात्र नेता विजय पाल ज्याणी, परसाराम जाखड़, भानी नाथ सिद्ध, आशाराम नायक आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular