








जयपुर Abhayindia.com जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में स्ट्रोक इन्टरवेंशन लैब की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 8 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है।
गहलोत के इस निर्णय से एसएमएस चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार होगा तथा मरीजों को समयबद्ध रूप से बेहतर इलाज मिल सकेगा। आपको बता दें है कि मुख्यमंत्री ने पोस्ट कोविड जटिलताओं को लेकर समय–समय पर चिंता व्यक्त की है। इसी क्रम में उन्होंने लैब की स्थापना के लिए स्वीकृति दी है। गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में लैब की स्थापना के संबंध में घोषणा की थी।





