Monday, February 24, 2025
Hometrendingश्रीसाधुमार्गी जैन समता युवा संघ नोखा ने अस्‍पताल को एन्यूक्लियेशन सेट किया...

श्रीसाधुमार्गी जैन समता युवा संघ नोखा ने अस्‍पताल को एन्यूक्लियेशन सेट किया भेंट

Ad Ad Ad Ad Ad

नोखा Abhayindia.com श्रीसाधुमार्गी जैन समता युवा संघ नोखा की ओर से आज माँगीलाल बागड़ी राजकीय अस्पताल के नेत्र विभाग में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. हिना समेजा को एक एन्यूक्लियेशन सेट (Enucleation Set) भेंट किया गया।

संघ के मंत्री अमित लालानी ने बताया कि डॉ. कल्पना डागा बीकानेर की प्रेरणा से समता युवा संघ नोखा द्वारा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील बोथरा के निर्देशन में सभी युवा साथियों की उपस्थिति में एन्यूक्लियेशन सेट भेंट किया गया। इसका उपयोग आँखों की सर्जरी और कोई भी मृत व्यक्ति के आँखों को निकालने में होता है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular