









बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में मंगलवार को श्रीपरशुराम जयंती पर अनेक कार्यक्रम हुए। इसी क्रम में रानी बाजार स्थित भगवान परशुराम मंदिर में परशुराम जन्मोत्सव विशेष पूजन कार्यक्रम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की प्रदेशाध्यक्ष सुनीता गौड़, पं. गायत्री प्रसाद, पं. यज्ञ प्रसाद, महावीर सांखी ने मंत्रोचार के साथ समाज के विकास एवं कल्याण की प्रार्थना की।
प्रदेशाध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा कि ब्राह्मण का कार्य समाज को दिशा देना है। बिखरते समाज को एकजुट करना है। इस दौरान उन्होंने भगवान परशुराम के बताए गए मार्ग पर चलने एवं युवाओ को शिक्षा व संस्कार से जोड़ने की जरूरत बताई।





