Friday, May 3, 2024
Hometrendingनर्मदा दक्षिण तट पर शुरू हुआ रामझरोखा कैलाश धाम अन्नक्षेत्र, बीकानेर के...

नर्मदा दक्षिण तट पर शुरू हुआ रामझरोखा कैलाश धाम अन्नक्षेत्र, बीकानेर के रामदास महाराज के सान्निध्य में शुभारम्भ…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाशधाम के गुरु महाराज रामदास महाराज के पावन सान्निध्य में नर्मदा दक्षिण तट पर अन्नक्षेत्र प्रारंभ किया गया है। महामंडलेश्वर सरजूदास महाराज ने बताया कि नर्मदाजी दक्षिण तट छोटी छिपानेर जिला हरदा में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर अन्नक्षेत्र शुभारम्भ किया गया तथा इसके लिए भूमि पूजन भी किया गया।

महामंडलेश्वर सरजूदास महाराज ने बताया कि गुरुदेव रामदास महाराज ने गत वर्ष नर्मदाजी परिक्रमा की थी इस दौरान उन्हें अनुभव हुआ कि परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं को भोजन की बड़ी परेशानी रहती है। इसी परेशानी को संकल्प बनाते हुए गुरुदेव ने वहां पर अन्नक्षेत्र बनवाने की ठानी। भूमि क्रय कर अब निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। बताया जाता है कि यहां सैकड़ों श्रद्धालु रोजाना परिक्रमा के लिए आते हैं तथा अन्नक्षेत्र प्रारंभ हो जाने से श्रद्धालुओं को आसानी रहेगी। सरजूदास महाराज ने कहा कि भामाशाहों व भक्तजनों के सहयोग से अन्नक्षेत्र पूर्णत: निर्माण हो जाने के बाद भोजनपानी व आवास की भी व्यवस्था सुचारू की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular