Monday, January 27, 2025
Hometrendingबीकानेर में नवरात्रि पर मिलेगी द्वारिका की स्‍पेशल फल्‍हारी थाली, शुद्धता एवं...

बीकानेर में नवरात्रि पर मिलेगी द्वारिका की स्‍पेशल फल्‍हारी थाली, शुद्धता एवं सात्विकता के साथ तैयार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com  नवरात्रि के पावन दिनों में रानी बाजार स्थित द्वारिका प्रतिष्ठान ने बीकानेर वासियों के लिए नवरात्रि स्पेशल फल्हारी थाली प्रारंभ की है। द्वारिका फूड्स के निदेशक द्वारका प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि यह थाली व्रत प्रसाद के अनुरूप शुद्धता एवं सात्विकता के साथ तैयार की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त फल्हारी मिक्स, फलाहारी बिस्किट एवं मिठाइयां भी उपलब्ध है। द्वारिका प्रतिष्ठान अपनी उच्च गुणवत्ता एवं सात्विकता के कारण बीकानेर वासियों में अपना विशेष स्थान रखता है। द्वारिका फूड्स के प्रबंधक निखिल अग्रवाल ने बताया कि मिठाइयां व ड्राई फूड, गिफ्ट पैक में भी उपलब्ध है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular