जयपुर abhayindia.com लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा है कि समाज में ब्राह्मणों का हमेशा उच्च स्थान रहा है। यह स्थान उनकी त्याग, तपस्या का परिणाम है। यही वजह है कि ब्राह्मण समाज हमेशा से मार्गदर्शक की भूमिका में रहा है। यह बात उन्होंने कोटा शहर में आयोजित अखिल ब्राह्मण महासभा के कार्यक्रम में कही।
लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला ने ट्वीट कर कहा कि ब्राह्मण समाज हमेशा संपूर्ण समाज को मार्गदर्शन देते हुए काम करता है। वर्तमान समय में भी अगर किसी गांव में एक ब्राह्मण परिवार रहता है, तो अपने समर्पण और सेवा के कारण उसका हमेशा उच्च स्थान होता है और इसलिए इस समाज में पैदा होने के साथ ही आपका सम्मान संपूर्ण समाज उच्च होता है।
आपको यह भी बता दें कि बिड़ला के इस कथन और ट्वीट की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी की जा रही है। कई ट्विटर यूजर लोकसभा अध्यक्ष के इस बयान को जातिवादी करार दे रहे हैं। कोटा में आयोजित यह कार्यक्रम युवक-युवती परिचय सम्मेलन था, जिसका उद्देश्य विवाह करवाना होता है। इस कार्यक्रम की तारीफ करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे सम्मेलन वेबसाइट के जरिए विवाहों से बेहतर हैं।
विदित रहे कि कोटा से भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम बिड़ला दूसरी बार लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। इससे पहले वे लगातार 3 बार कोटा दक्षिण से विधायक और एक बार राज्य सरकार में संसदीय सचिव रह चुके हैं। बिड़ला ने अब तक 5 चुनाव लड़े हैं और सभी जीते हैं।