बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के पुलिस थानों में व्याप्त अकर्मण्यता को लेकर आमजन से मिलने वाली शिकायतों को लेकर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम एक्शन मोड पर है। इस बीच, देर रात करीब एक बजे एसपी गौतम अचानक जामसर पुलिस थाने पहुंची। थाने का नजारा देखकर वे एकबारगी चौंक गई। निरीक्षण के दौरान सिपाही लेखराम एक कमरे में सोते हुए मिला। इस पर नाराजगी जताते हुए उसे तुरंत सस्पेंड कर दिया।
वहीं, एसएचओ इन्द्र कुमार थाने में मौजूद नहीं मिले। इस पर उन्हें 17 सीसीए का नोटिस थमाया गया है। एसपी गौतम ने कहा कि थानों में परिवादियों के साथ किए जाने वाले व्यवहार, गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को जांचने के लिए थानों का औचक निरीक्षण किया गया।
इसके अलावा बीछवाल थाने में एएसपी सिटी दीपक शर्मा और नाल थाने में एएसपी ग्रामीण डॉ. प्यारेलाल शिवरान निरीक्षण के लिए पहुंचे। यहां थाने में सभी कर्मचारी मौजूद मिले।