मुकेश पूनिया/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के सख्त निर्देशों के बावजूद शहर में संचालित शराब ठेकों पर रात आठ बजे के बाद भी शराब की बिक्री हो रही है। खुलेआम चल रहे इस खेल से पुलिस की जबर्दस्त फजीहत हो रही है। फिर भी जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए है।
हालांकि रात आठ बजे बाद शराब की बिक्री पर पांबदी के तहत ठेकों पर देर रात तक होने वाली शराब बिक्री पर अंकुश लगाने का जिम्मा आबकारी विभाग अधिकारियों का है, लेकिन इनकी नाकामी के कारण बीकानेर के ठेकों में देर रात शराब बिक्री का सिलसिला लंबे समय से जारी है। हालांकि पिछले दिनों यह मामला मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद पुलिस और आबकारी निरोधक दल ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर रात आठ बजे बाद शराब बिक्री की रोकथाम में सख्ताई दिखाई थी, लेकिन यह महज दो-तीन दिन ही नजर आई। बाद में जिले के शराब ठेकों में देर रात तक शराब बिक्री का सिलसिला फिर से शुरू हो गया।
मजे कि बात यह है कि रात आठ बजे बाद पांबदी के बावजूद शराब बिक्री का आलम एक-दो ठेकों पर नहीं, बल्कि जिलेभर के तमाम अंग्रेजी और देशी शराब ठेकों पर रहता है। इस आलम में कहीं आधा शटर ऊपर करके शराब बिकती है तो कहीं छोटे झरोखे से शराब बिक्री का खेल चलता है। रात आठ बजे बाद ओवररेट पर शराब बेचने वाले ठेका संचालकों को ना पुलिस का भय नजर आता है और ना ही आबकारी निरोधक दल का।
शटर गिराना महज दिखावा
दिखावे के तौर पर रात्रि आठ बजे शराब की दुकानों के शटर गिरा दिए जाते हैं, लेकिन शराब बेरोकटोक बेची जाती है। शराब बिक्री का यह सिलसिला यहां पुलिस और आबकारी विभाग की नाकामी को बयां कर रहा है और इसके चर्चे जन-जन की जुबान पर है।
मुख्यमंत्री तक हो चुकी है शिकायत
पांबदी के बावजूद ठेकों पर देर रात तक शराब की बिक्री को लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया तक शिकायत पहुंच चुके है। इसके बाद गृह विभाग के शासन सचिव ने आबकारी आयुक्त को निर्देश तक रात आठ बजे शराब बिक्री पर पांबदी की पालना सख्ताई से कराने के निर्देश दिये थे, इसके बावजूद कहीं भी नजर नहीं आ रही है।
व्यापारियों ने एसपी से कहा- शहर की यातायात व्यवस्था की लो खबर…
आरएएस-प्री परीक्षा : भरतपुर में नेटबंदी, इन जिलों में भी हो सकती हैं….