







बीकानेर Abhayindia.com बीछवाल उद्योग संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रशांत कंसल ने कहा है कि क्षेत्र और व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करा सकें, यही प्राथमिकता रहेगी।
आज अभय इंडिया के साथ बातचीत में कंसल ने बताया कि सड़क, नाली, बिजली, पानी सहित किसी भी तरह की समस्या व्यापारी उनके पास लगाएंगे, तो वो सभी को साथ लेकर उनका निवारण कराने के प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही रीको प्रबंधन से मुलाकात करेंगे।
कंसल ने बताया कि कार्यकारिणी का गठन हो चुका है, विधिवत रूप से उसको मूर्त रूप दिया जाना है। उन्होंने बताया कि सभी व्यापारियों के सहयोग से बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र का विकास कराने का प्रयास किया जाएगा।



