Saturday, January 11, 2025
Hometrendingक्रिकेट सट्टा : ...इसलिए बीकानेर के नामी बुकियों का जयपुर में लगा...

क्रिकेट सट्टा : …इसलिए बीकानेर के नामी बुकियों का जयपुर में लगा जमघट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों में करोड़ों रुपए का सट्टा लगवाने में मशहूर बीकानेर के कई नामी बुकियों ने अब जयपुर में अपना डेरा जमा लिया है। बीकानेर में इनके कई ठिकाने पुलिस की नजर में है। पिछले कुछ दिनों से मीडिया में क्रिकेट सट्टे को लेकर काफी बातें सामने आ रही है। लिहाजा इससे पुलिस के आला अफसरों पर भी दबाव पडऩे लगा है। इस बीच कई नामी बुकियों ने यहां से अपने ठिकाने बदलते हुए राजधानी जयपुर में महफूज जगहों पर अपने नए ठिकाने बना लिए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, जयपुर के मालवीय नगर, वैशाली नगर, पत्रकार कॉलोनी, सी-स्कीम आदि पॉश इलाकों में बीकानेर के इन नामी बुकियों ने अपने अखाड़े जमा लिए हैं। जहां आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों को लेकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चलाया जा रहा है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि सट्टे का लेखा-जोखा भले ही जयपुर में दर्ज होता है, लेकिन लेन-देन का हिसाब अब भी बीकानेर में हो रहा है। सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को पैसों के लेन-देन का काम बुकियों के एजेंट करते हैं।

पुख्ता खबर यह भी मिली है कि बीकानेर में भीनासर के नामी बुकी जैन और पाबू चौक एरिया के गहलोत ने भी अपने ठिकाने राजधानी जयपुर में बना लिए है। इधर, पुलिस मुखबिरों की मदद से इन नामी बुकियों की लोकेशन को ट्रेस करने के लिए खूब सिर खपा रही है, इसके बावजूद वो इनके किलेबंदी को भेद नहीं पा रही है।

सम-विषम संख्या तिथियों में आज से ऐसे होगी पेयजल आपूर्ति

Bikaner news politics crime university education

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular