बीकानेर abhayindia.com रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर की प्रेंरणा से एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से बीकानेर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 पर सोमवार को जल मंदिर का शुभारंभ किया गया। क्लब के अध्यक्ष विनय हर्ष ने बताया कि जल मंदिर का शुभारंभ बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक पीयूष नाग ने किया। इससे पहले स्टेशन अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने वाटर कूलर पर विधि विधान से स्वास्तिक चिन्ह बनाया।
इस अवसर पर क्लब के सचिव रोहित पचीसिया, रोटरी क्लब से PDG अनिल माहेश्वरी, गौरव मूंधड़ा, पूर्व अध्यक्ष किशन मूंधड़ा, लता मूंधड़ा, सचिव प्रदीप गुप्ता, सुनील सारड़ा, मनीष तापडिया , रोटरी मिड टाउन के सचिव रघुवीर झवर, रोट्रेक्ट मरुधरा के अध्यक्ष सुरेंद्र जोशी, बैंक ऑफ बड़ौदा से ईशान भाटी, जय शंकर, DRR आशिष गुप्ता, कमल राठी, लविश शर्मा, मेहुल पुरोहित, राजेन्द्र राजपुरोहित मौजूद थे।
मूकबधिर खिलाड़ी भी दिखाए प्रतिभा, …इसलिए इस क्लब ने उठाया बीड़ा, अब खेल मैदान में…
सरकारी स्कूल के बच्चों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए रोट्रेक्ट की पहल….