Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेर...ताकि श्रीलक्ष्मीनाथ मन्दिर परिसर में न हो असामाजिक तत्वों का डेरा

…ताकि श्रीलक्ष्मीनाथ मन्दिर परिसर में न हो असामाजिक तत्वों का डेरा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। आगामी दिनों में आने वाले तीज-त्यौहारों के अवसर पर श्रीलक्ष्मीनाथजी मंदिर में विशेष कानून व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक प्रबंध करने की मांग को लेकर श्रीलक्ष्मीनाथ मन्दिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल शुक्रवार को नगर निगम महापौर नारायण चौपड़ा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा से मिला।

शिष्टमंडल ने बताया कि आने वाले दिनों में बड़ी तीज, धमोली, ऊभछठ, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी आदि पर्व हैं। इस दौरान मंदिर क्षेत्र में कई असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं। पर्व के दौरान खासतौर से महिला श्रद्धालुओं की आवा-जाही ज्यादा रहती है। ऐसे में क्षेत्र में विशेष कानून व्यवस्था की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

शिष्टमंडल में सचिव सीताराम कच्छावा, श्रीरतन तम्बोली, विनोद महात्मा, अशोक सोनी, हरिप्रकाश सोनी, महेन्द्र सोनी, शिवप्रकाश सोनी, घनश्याम महात्मा, धीरज जैन, कुमार दरगड़ आदि शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular