Thursday, May 9, 2024
Homeबीकानेरपुष्करणा दिवस : शिविर में फोर्टिस की टीम ने की तीन सौ...

पुष्करणा दिवस : शिविर में फोर्टिस की टीम ने की तीन सौ लोगों की जांच

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भवानी भाई विचार मंच, रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा, पुष्करणा वेलफेयर बोर्ड तथा अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद की ओर से पुष्करणा दिवस पर फोर्टिस हॉस्पिटल के चिकित्सकीय सहयोग से एक विशाल चिकित्सा जागरूक व जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 297 शिविरार्थियों ने निशुल्क चिकित्सा परामर्श विभिन्न जांच व दवाइयों का लाभ लिया।

शिविर संयोजक आनंद आचार्य व रमेश भोजक ने बताया कि शिविर का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों एस. पी. मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रेखा आचार्य व ज्योति बाला व्यास लेखाधिकारी, शिक्षा विभाग ने माँ उष्ट्र वाहिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया। शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर रेखा आचार्य ने कहा कि हम सभी को अपनी दिनचर्या को आज के समय की बेतरतीब होती जा रही खान-पान व्यवस्था व अस्त-व्यस्त दिनचर्या को सुधारना होगा।

शिविर में डॉ तनवीर मालावत ने बीकानेर की गंगा जमुना संस्कृति की अनूठी परंपरा के तहत पुष्करणा दिवस मनाने के साथ फोर्टिस अस्पताल की विशिष्टताओं के बारे में बताया। शिविर के समापन कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ. गोपाल जोशी ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सकीय कार्य नर सेवा नारायण सेवा जैसा है और यह शिविर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधाओं वाला शिविर था जिसका बड़ा महत्व है।

शिविर में रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा के अध्यक्ष पुनीत हर्ष, राजकुमार किराड़ू, डॉ. राहुल हर्ष ने भी संबोधित किया। शिविर के बाद अतिथियों व संस्था प्रतिनिधियों ने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रामेश्वर विश्नोई, शल्य चिकित्सक डॉ. तनवीर मालावत, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अमिताभ सुथार, डॉ. अमित शर्मा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. निशांत अहमद, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निधि शर्मा, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. हेमन्त व्यास, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार कल्ला, फिजिशियन डॉ. विजयशंकर बोहरा व डॉ. राहुल हर्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

शिविर संचालन में मनोज शर्मा, डॉ. अनीश मालावत, रोटरी क्लब मरूधरा के पंकज पारीक, गोपाल अग्रवाल, पुष्करणा वेलफेयर बोर्ड से कृष्णकांत व्यास, कृष्ण बलदेव जोशी, उमेश थानवी, शिवशंकर व्यास, अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद की ओर से त्रिलोक नारायण पुरोहित, गोविन्द जोशी, भवानी भाई विचार मंच की ओर से संरक्षक मनीराम चौधरी, एडवोकेट जगदीश शर्मा, मो. असलम ने अपनी सेवाएं दी।

शिविर में विजय मोहन जोशी, कौशल दुग्गड़, रूपिन कल्याणी, अरविन्द मिढ्ढा, अनीश अहमद, अरविन्द व्यास, प्रहलाद सिंह मार्शल, राजेश आचार्य, गजानंद शर्मा, सुनील व्यास, दिलीप बांठिया, आनन्द गांधी, अर्पित अग्रवाल, शिवेन्द्र दाधिच, विनय रंगा, राजीव पुरोहित सहित बड़ी संख्या मे शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

पुष्करणा महिला मंडल ने मनाया पुष्करणा दिवस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular