जयपुर/उदयपुर abhayindia news उत्तरप्रदेश की अमेठी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर संसद पहुंचने वाली स्मृति ईरानी शनिवार को उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर नजर आईं। ईरानी यहां श्रीनाथ जी के दर्शन के लिए आईं थीं। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि सब कुछ अच्छा हो, इसके लिए श्रीनाथ जी के दर्शन करने आई हूं। स्मृति ने इसके बाद एकलिंग जी के भी दर्शन किए। वहीं नाथद्वारा मंदिर में उन्होंने राजभोग के दर्शन भी किए। उनके साथ उदयपुर से नवनिर्वाचित सांसद अर्जुनलाल मीणा भी मौजूद थे।
इस दौरान स्मृति ने मीडियाकर्मियों से अनुरोध करते हुए कहा कि मंदिर में किसी तरह के राजनीतिक सवाल ना करें। ऐसा मंदिर परिसर में नहीं करना चाहिए। इसके बाद वे बोलीं कि मैं ठाकुर जी की आभारी हूं कि उन्होंने ना सिर्फ हमेशा दर्शन दिया, बल्कि सतत आशीर्वाद भी दिया। स्मृति ने कहा कि ठाकुर जी हम सबको धर्म के पथ पर चलने का साहस दें, ठाकुर जी हम सबको धैर्य रखने का साहस दें।
बीकानेर क्राइम : रेंज स्तरीय पुलिस टीम ने कुख्यात अपराधी को दबोचा
बाल सुधार गृह के सुरक्षा गार्ड को धक्का देकर भागे दो अपचारी, एक पुलिस के हत्थे चढ गया, दूसरा फरार