Thursday, January 16, 2025
Hometrending...इसलिए भाजपा के सांसदों को करनी होगी 150 किमी की पदयात्रा

…इसलिए भाजपा के सांसदों को करनी होगी 150 किमी की पदयात्रा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली abhayindia.com प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा सांसदों को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 150 किलोमीटर पदयात्रा करने का निर्देश दिया। सभी भाजपा सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र में 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पदयात्रा करेंगे। 

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद बताया कि मोदी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कि गांधीजी की 150वीं जयंती पर गांधी 150‘ के तहत सभी लोकसभा क्षेत्रों में 150 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी। राज्यसभा सांसदों को भी एक-एक लोकसभा क्षेत्र दिया जाएगाजिसमें वे महात्मा गांधी और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष पर कार्यक्रम करेंगे।

उन्होंने बताया कि हर लोकसभा क्षेत्र में 15-20 टीमें बनाई जाएंगी। प्रतिदिन 15 किलोमीटर पदयात्रा चलेगी। इस दौरान भाजपा सांसद महात्मा गांधीस्वतंत्रता के लिए संघर्ष और पौधारोपण सरीखे कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसे लागू करने के लिए पार्टी स्तर पर कमेटी होगी।

जयपुर में बरस रहे मेघ, बीकानेर सहित इन जिलों में 24 घंटे में बारिश का अलर्ट….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular