बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीछवाल पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्यवाही करते हुए श्रीगंगानगर सर्किल पर नशीली गोलियों की खेप के साथ तस्कर को धर दबोचा। गिरफ्त में आया तस्कर प्रताप मेघवाल पुत्र नरू मेघवाल लूणकरणसर तहसील के भरूपावा गांव का रहने वाला है, जो रात को नशीली गोलियों के तीन कार्टून किसी निजी बस में रखने के लिये श्रीगंगानगर सर्किल पर खड़ा था। इसकी सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह शेखावत की अगुवाई में पहुंची बीछवाल पुलिस ने उसे निगरानी में लेकर कार्टूनों की तलाशी लेने पर नशीली गोलियों की बड़ी खेप बरामद हो गई।
थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आये आरोपी प्रताप मेघवाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज कर ली गई है। आरोपी से पूछताछ कर उसके साथ नशीली गोलियों की तस्करी में लिप्त अन्य लोगों का पता लगाया जायेगा। पुलिस को आंशका है कि २३ प्रताप के तार बीकानेर संभाग में लंबे समय से सक्रिय नशीली दवाओं के तस्कर गिरोह से जुड़े हुए है। गिरोह में बीकानेर के अलावा हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और सूरतगढ़ के तस्कर ाी शामिल है। गिरोह के लोग संभाग की जेलों में चोरी छुपे नशीली दवाओं की सप्लाई में लिप्त बताये जाते है।
लूट के मामले में संदिग्धों की धरपकड़
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर के नजदीकी कोलासर में ज्वैलरी की दुकान बंद कर घर लौट रहे ज्वैलर हुई वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने अपनी ताकत झोंक दी है। पुलिस को अंदेशा है कि वारदात में किन्ही स्थानीय बदमाशों का हाथ है और इस सिलसिले में पुलिस गंगाशहर, नाल, नयाशहर इलाके के संदिग्ध बदमाशों की धरपकड़ कर उनसे पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस ने लुटेरों के बारे में पुख्ता सुराग भी जुटा लिए हैं, लेकिन फिर इसकी पुष्टि नहीं की है।
थाना प्रभारी धरम पूनियां ने बताया कि वारदात का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। जानकारी में रहे कि गंगाशहर के दम्माणी मोहल्ला निवासी पवन कुमार (24) पुत्र गोपाल सोनी रविवार की देर शाम कोलासर में ज्वैलरी की दुकान बंद कर घर के लिए रवाना हुआ। करीब आठ बजे कोलासर-बच्छासर के बीच बिना नंबरी बाइक सवार दो लुटेरे उससे चांदी के जेवरात और नगदी से भरा थैला लूट ले गए। वारदात की इत्तला के बाद थाना क्षेत्र में नाकाबंदी करा दी गई। पीडि़त पवन कुमार ने बताया वारदात में शामिल बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट लगा रखा था जबकि पीछे बैठे युवक ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था।