बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में सोमवार को रवीन्द्र रंगमंच में राजिविका के स्वयं सहायता समूहों के संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा द्वारा कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल को तल्ख लहजे में भरे कार्यक्रम से बाहर निकलने का कहने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कलक्ट्रेट और यूआईटी के कर्मचारियों ने कलक्टर के साथ हुए दुर्व्यहार की निंदा करते हुए मंत्री के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि मंत्री का व्यवहार निंदनीय है। इस मामले में सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। अन्यथा कर्मचारी एकजुट होकर आंदोलन की रणनीति बनाएंगे।
वहीं, राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ बीकानेर ने संभागीय आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर मंत्री रमेश चंद मीणा के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। संघ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह गौड ने ज्ञापन में कहा है कि जिला कलक्टर के प्रति अशोभनीय व्यवहार एवं अत्यंत निम्न स्तरीय टिप्पणी की गई है। शालीनता की सीमाओं को लांघते हुए मंत्री ने उन्हें कार्यक्रम से जाने के लिए कह दिया।
इधर, अखिल राजस्थान राज्य सेवारत चिकित्सक संघ बीकानेर और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बीकानेर सिटी के प्रतिनिधियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओमप्रकाश को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर पंचायतीराज मंत्री की ओर से लोकसेवक जिलाधीश के साथ किये गये दुर्व्यवहार की भी निंदा की। इसके अलावा वरिष्ठ चिकित्सक एवं पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ इक़बाल भारती की लूटपाट एवं निर्मम हत्या के मामले में अपराधियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में डॉ देवेंद्र चौधरी, डॉ चंद्रशेखर मोदी, डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, डॉ. नवल गुप्ता एवं डॉ. राहुल हर्ष शामिल रहे।
इस बीच, आम आदमी पार्टी ने मंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शित किया। पार्टी के नेता पुनीत ढाल ने कहा कि आम–आदमी पार्टी के नेता पुनीत ढाल ने कहा कि कलक्टर के पास कई बार इमरजेंसी कॉल या मैसेज्स आते हैं, जिनको अटेंड भी करना पड़ता है। ऐसे में यह कृत्य दुर्भाग्यपूर्ण है, हम इसका पुरजोर विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग करते हैं।
बीकानेर में मंत्री मीणा कलक्टर से हुए नाराज, तल्ख लहजे में कही ये बात…, देखें वीडियो
मंत्री चौधरी के बाद अब सुचित्रा आर्य ने कहा- पायलट को सीएम बनाओ, नहीं तो…