Saturday, February 1, 2025
HometrendingSKRAU : दीक्षांत समारोह 9 को, 701 विद्यार्थियों को मिलेंगी उपाधियां, लाइव टेलीकास्‍ट होगा

SKRAU : दीक्षांत समारोह 9 को, 701 विद्यार्थियों को मिलेंगी उपाधियां, लाइव टेलीकास्‍ट होगा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (SKRAU) के 16वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां परवान पर हैं। गुरुवार को कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने समारोह के लिए गठित 12 समितियों द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की तथा समारोह स्थल का जायजा लिया।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोहविश्वविद्यालय का सबसे महत्त्वपूर्ण आयोजन है। प्रत्येक अधिकारी इसे समझते हुएपूर्ण गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को होने वाले दीक्षांत समारोह के दौरान 701 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इनमें स्नातक की 678स्नातकोत्तर की 18 तथा विद्या वाचस्पति की पांच उपाधियां सम्मिलित हैं। उपाधियां त्रुटिरहित तथा निर्धारित प्रारूप के अनुसार होंइसका विशेष ध्यान रखा जाए।

कुलपति ने समन्वय एवं प्रोटोकॉलबैठकप्रवेश तथा निकासीसाफ-सफाईप्रकाशनआमंत्रणफोटोग्राफी सहित समस्त तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पहली बार विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके लिए समस्त तकनीकी तैयारियां कर ली जाएं। समारोह को विश्वविद्यालय की गरिमा के अनुसार भव्य तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए तथा कहा कि प्रत्येक छोटे-छोटे बिंदु का ध्यान दिया जाए। कुलपति ने जिला प्रशासन से समन्वय करने के निर्देश भी दिए।

पुरूष पहनेंगे सूटमहिलाएं साड़ी

दीक्षांत समारोह के दौरान कुलपति एवं कुलसचिव क्रीम कलर का जोधपुरी सूटपंचरंगी साफाक्रीम कलर के जुराब तथा काले जूते पहनेंगे, वहीं विश्वविद्यालय के अन्य पुरूष अधिकारी क्रीम कलर का जोधपुरी सूटलहरिया साफाक्रीम कलर के मोजे तथा काले जूते पहनेंगे। महिला अधिकारी गोल्डन बॉर्डर वाली क्रीम कलर की साड़ी पहनेंगी। कुलसचिव प्रो. राजेश शर्मा ने कहा कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। बैठक के बाद कुलपति ने समारोह स्थल का जायजा लिया।

इस दौरान प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. एस. के. शर्माप्रो. वीर सिंहप्रो. आई. पी. सिंहप्रो. एस. एल. गोदाराप्रो. सुभाष चंद्रडॉ. आर. एस. यादवडॉ. एन. के. शर्माडॉ. दीपाली धवनडॉ. विमला डुकवालडॉ. मीनाक्षी चौधरीवित्त नियंत्रक बी. एल. सर्वाडॉ. रामधन जाटपरीक्षा नियंत्रक डॉ. ए. के. शर्माइंजी. विपिन लढ्ढाइंजी. जे. के गौड आदि मौजूद रहे।

अर्जन से सृजन की यात्रा ही संकल्प : व्यास

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular