




बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के केन्द्रीय छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह 19 फरवरी को दोपहर 2 बजे विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कला, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डॉं. बी. डी. कल्ला होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), राजस्व, उपनिवेशन, सिंचित क्षेत्र विकास राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी तथा दातारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह मौजूद रहेंगे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा करेंगे।
समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार को विश्वविद्यालय के निदेशक (छात्र कल्याण) प्रो. वीर सिंह की अध्यक्षता में छात्र कल्याण निदेशालय में बैठक हुई। इस दौरान मंच व्यवस्था, अनुशासन, निमंत्रण पत्र प्रकाशन एवं वितरण, अल्पाहार, बैठक तथा प्रचार–प्रसार सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए गठित कमेटियों को कार्य आवंटित किए गए तथा समन्वय के साथ इनके समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए कहा गया। इससे पूर्व प्रो. सिंह सहित विभिन्न अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
बैठक में एटिक प्रभारी डॉ. रामधन जाट, प्रो. दाताराम, प्रो. एल. एस. बारहठ कृषि अनुसंधान केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पी. एस. शेखावत, डॉ. नरेन्द्र कुमार पारीक, डॉ. अदिति माथुर, डॉ. पी. के. यादव, डॉ. ए. के. झांझरिया और डॉ. विजय शंकर आचार्य तथा केन्द्रीय छात्र संघ अध्यक्ष सुनील कुमार बुरड़क मौजूद थे।
उलाहना देने पर भड़का पीबीएम का डॉक्टर, ऐसे भागा मरीज के परिजन के पीछे, देखें वीडियो
शहीदों के सम्मान में बंद रही दुकानें, पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे निकाला गुस्सा





