Sunday, December 29, 2024
Hometrendingअपहरण कर वाहन छीनने के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार

अपहरण कर वाहन छीनने के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के कोलायत पुलिस थानान्‍तर्गत वाहन छीनने व अपहरण करने के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना के दौरान छीनी गई स्कोर्पियो व घटना में प्रयुक्त वाहन फोर्च्‍यूनर को जब्‍त कर लिया है।

मामले के अनुसार प्रार्थी किशनाराम ने पर्चा बयान दिया कि 12.11.2022 की रात्रि को 6-7 लोगों ने मेरे कृषि फार्म के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश करने पर पीछा किया तो मामा भांजा होटल के पास रोही रावनेरी में सागरमल व रामस्वरुप अन्य 5-6 लोगों ने प्रार्थी के साथ मारपीट की व स्कोर्पियो गाडी छीनकर ले गये एवं जाते समय मेरे साथी का अपहरण कर
ले गये। इस पर ओमप्रकाश महानिरीक्षक पुलिस रेंन्ज बीकानेर व योगेश यादव पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण की गम्भीरता व सवेदनशीलता को देखते हुये त्वरित कार्यावाही के निर्देश देने पर सुनील कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर तथा अरविन्द विश्नोई पुलिस उपाधीक्षक वृत्त कोलायत के निकट सुपरविजन मे थानाधिकारी श्री बलवन्त कुमार (उनि) ने टीम का गठन कर आरोपियो की तलाश की।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी सागरमल पुत्र सुआलाल जाति जाट उम्र 45 साल निवासी भोजपुरा खुर्द पुलिस थाना जोबनेर जिला जयपुर ग्रामीण, रामलाल पुत्र नाथुराम जाति जाट उम्र 40 साल निवासी ढाणी गोराज थाना जोबनेर जिला जयपुर ग्रामीण, रमेश कुमार पुत्र मूलचन्द जाति जाट उम्र 31 साल निवासी ढाणी गोराज थाना जोबनेर जिला जयपुर ग्रामीण, मुकेश कुमार पुत्र गोपाल लाल जाति जाट उम्र 31 साल निवासी ढाणी गोराज पुलिस थाना जोबनेर जिला जयपुर ग्रामीण, मुकेश पुत्र श्री बन्नाराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी ढाणी गोराज पुलिस थाना जोबनेर जिला जयपुर ग्रामीण, सुरेश कुमार पुत्र सुआलाल जाति जाट उम्र 40 साल निवासी भोजपुरा खुर्द पुलिस थाना जोबनेर जिला जयपुर ग्रामीण से अनुसंधान किया जाकर गिरफ्तार किया गया, प्रकरण में अनुसंधान जारी हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular