Monday, May 6, 2024
Hometrendingशिव महापुराण का भव्य शोभायात्रा से आगाज

शिव महापुराण का भव्य शोभायात्रा से आगाज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com  अमावस्या के पावन पर्व पर पारीक चौक में दिव्य श्री शिवमहापुराण का आगाज भव्य शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। शोभा यात्रा बीकानेर के विभिन्न मार्गो से होते हुए डूडीजी की कोटड़ी पारीक चौक पहुंची। कथा का शुभारंभ करते हुए व्यास पीठासीन शिवेंद्र स्वरूप महाराज ने श्री शिव महापुराण की महिमा को बताते हुए देवराज ब्राह्मण का एवं चंचुला उपाख्यान का वर्णन किया। क्रूराती क्रूर पाप कर्म करने वाला भी शिव महापुराण की कथा सुनने से मुक्त हो जाता है। इस उपाख्यान का वर्णन करते हुए बताया पति वही है जो पत्नी का पालन करें, पोषण करें और पत्नी वह है जो पति को कुमार्ग में गिरने से बचा लें।

आपको बता दें कि शिव महापुराण 15 दिन तक चलेगा। आज की कथा में संपूर्ण पंडाल श्रोताओं से भर गया व मातृशक्तियां एवं पुरुष वर्ग बड़े आनंद व हर्षोल्लास के साथ इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। इससे पहले सुबह यजमान डॉ. शिव प्रसाद जोशी परिवार द्वारा व्यास पूजन किया गया। कथा में वयोवृद्ध समाजसेवी मोहनलाल जोशी का अभिनंदन किया गया। पुरुषोत्तम मास के पावन उपलक्ष में होने वाला यह कार्यक्रम परमार्थ साधक सेवा समिति पारीक चौक बीकानेर के तत्‍वावधान में हो रहा है। कथा में रूपशंकर पुरोहित, दामोदर जोशी, भंवर लाल व्यास, दयाशंकर तिवारी, तुलसीदास व्यास, डॉ. एस.पी. जोशी, सुनील जोशी ने अपनी सेवाएं दी। 15 दिन के इस कार्यक्रम के यजमान लोग एवं सैकड़ों भक्त श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular