Monday, February 24, 2025
Hometrendingसागर सेल्स की सातवीं वर्षगांठ पर मिलेगा शिमला मनाली का टूर

सागर सेल्स की सातवीं वर्षगांठ पर मिलेगा शिमला मनाली का टूर

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर संभाग मुख्यालय की प्रतिष्ठित स्टील सरिया एवं कंस्ट्रक्शन आधरित फर्म सागर सेल्स कॉर्पोरेशन की सातवीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में अपने मुख्य इंजीनियर, ठेकेदारों (architict) के लिए हिमाचल प्रदेश में शिमला मनाली का टूर दिया जायेगा

सागर सेल्स कॉर्पोरेशन के मुख्य प्रबंधक बालमुकुंद पुरोहित देवने बताया कि यह टूर तीन महीने के आसान से सेल्स टारगेट करने पर उपलब्ध करवाई जा रही है जिसमें हिमाचल प्रदेश के रोमांचक स्थल मनालीशिमला आदि स्थानों का पांच रात्रि और 6 दिनों का भ्रमण कराया जाएगा। सागर स्टील के अभिषेक पुरोहित ने बताया कि ये स्‍कीम्‍स भारत की टाटा ग्रुप की टाटा टिस्कोन 550D सरिया एवं सागर स्टील के सयुंक्त तत्वावधान में तीन माह मईजूनजुलाई 2023 में 15 टन के न्यूनतम सेल्स टारगेट अचीव करने पर अगस्त माह में दिया जाएगा। सागर स्टील टाटा टिस्कोन 550D सरिया के अधिकृत डीलर हैं जो जयपुर रोड़ वैष्णोधाम मंदिर के पास स्थित हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular