Thursday, January 23, 2025
Hometrendingबीकाजी फूड्स के शेयर का स्‍टॉक मार्केट में डेब्‍यू, उछाल के साथ...

बीकाजी फूड्स के शेयर का स्‍टॉक मार्केट में डेब्‍यू, उछाल के साथ करने लगा ट्रेंड…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods) के शेयर ने आज स्‍टॉक मार्केट में डेब्‍यू कर लिया है। बीकाजी के शेयर प्री ओपनिंग सेशन की खराब शुरुआत के बाद अब निवेशकों के लिए खुशखबरी आई है। शेयर मार्केट में नौ प्रतिशत की उछाल के साथ लगभग 326 रुपये में ट्रेंड कर रहा है। मुंबई में आज बीकाजी का शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो रहा था उस दौरान बीकाजी फूड्स कंपनी के शिवरतन अग्रवाल (फन्‍ना बाबू), उनकी पत्नी, पुत्र दीपक अग्रवाल, हल्दीराम ग्रुप के निदेशक मनोहर लाल अग्रवाल, रमेश कुमार अग्रवाल सहित नजदीकी रिश्तेदार मौजूद रहे।

Bikaji ipo
Bikaji ipo

आपको बता दें कि बीकाजी के आईपीओ का प्रीओपनिंग सेशन का शुरुआती दौर खराब रहा। कंपनी के शेयर प्रीओपनिंग सेशन के दौरान 13 प्रतिशत तक लुढ़क गए थे। लेकिन, इसके बाद कंपनी शानदार वापसी करने में सफल रही है और फिर 6 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम पर ट्रेड करने लगा।

स्वास्तिक इंवेस्टमार्ट के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर के अनुसार, बीकाजी फूड्स के शेयर ने 7 प्रतिशत की उछाल के साथ डेब्यू किया है। कंपनी के आईपीओ को इंस्टीट्यूशन और रिटेल सेक्शन अच्छा रिस्पॉस मिला था। हम सिर्फ आक्रमक निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह देंगे। जिस किसी ने लिस्टिंग गेन के लिए पैसा लगाया हो वह 310 रुपये के स्टॉप लॉस को ध्यान में रखे।

Bikaji ipo
Bikaji ipo

आपको बता दें कि बीकाजी फूड्स देश की प्रतिष्ठित एफएमसीजी (भुजिया और नमकीन) ब्रांड है। तीन से सात नवंबर के बीच कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए खुला था। बीकाजी फूड्स के आईपीओ के लिए 285 रुपये से 300 रुपये के बीच का प्राइस बैंड रखा गया था। बीकाजी फूड्स के शेयरों की लिस्टिंग ठीकठाक प्रीमियम पर हो गई है। आईपीओ के इश्यू प्राइस 300 रुपये के मुकाबले बीएसई पर बीकाजी फूड्स के शेयर 321 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लिस्ट हुए हैं। ऐसे में आईपीओ में जिन निवेशकों को शेयर मिले हैं उन्हें लिस्टिंग पर सात फीसदी प्रीमियम मिला है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बीकाजी फूड्स के शेयर 323 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। ऐसे में शेयर बाजार कर लिस्टिंग में बीकाजी फूड्स के शेयराें ने निवेशकों को निराश नहीं किया है। बीकाजी फूड्स की लिस्टिंग के बाद निवेशकों को प्रति शेयर 21 से 23 रुपये का मुनाफा मिला है। लिस्टिंग के बाद बीकाजी फूड्स के शेयरों की कीमत 330 रुपये के स्तर पर पहुंच गई, जो इसका अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular