Monday, May 6, 2024
Hometrendingवरिष्‍ठ सेक्‍शन इंजीनियर 20 हजार रुपए की रिश्‍वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

वरिष्‍ठ सेक्‍शन इंजीनियर 20 हजार रुपए की रिश्‍वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) अलर्ट मोड पर है। दनादन कार्रवाई के बीच आज कोटा में एसीबी की स्‍पेशल टीम ने रेलवे में पेड़ों की कटाई का टेण्डर मिलने के बाद पेड़ों को काटने की एवज में परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्‍वत लेते रेलवे के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर मुकेश चन्द जाटव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वत की राशि आरोपी की डायरी से बरामद की गई।

एसीबी स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि काला तालाब के देव नगर निवासी परिवादी इमरान हुसैन ने सहपरिवादी कंसुआ निवासी शरीफ खान के साथ एक परिवाद शुक्रवार को एसीबी में दिया था। इसमें बताया था कि उसने उसकी फर्म हाडौती डीजिटल कोटा के माध्यम से रेलवे की खुली नीलामी में पेड़ों की बोली लगाई थी। अधिकतम बोली उसकी फर्म की होने से फर्म के नाम पर 22 जुलाई को पहली नीलामी राशि 214016 रुपए तथा 7 सितम्बर को दूसरी नीलामी 1402021 रुपए की खुली थी। वह और उसके साथी शरीफ खान पेड़ों की कटाई करने जाते हैं तो वहां रेलवे वर्कशॉप में कार्यरत वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर मुकेश चन्द जाटव उन्हेंं परेशान करता है। वह कुल नीलामी राशि लगभग 16 लाख रुपए का 3 प्रतिशत लगभग 50 हजार रुपए बतौर रिश्वत मांग रहा है। रिश्वत राशि नहीं देने पर पेड़ों को नहीं काटने देता तथा परेशान करता है। वह 5-५ हजार रुपए दो बार मुकेशचन्द को पहले दे चुका। इस शिकायत का एसीबी ने शुक्रवार को गोपनीय सत्यापन करवाया। इसमें आरोपी मुकेशचन्द जाटव द्वारा परिवादी से 3 प्रतिशत के हिसाब से 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की पुष्टि हो गई तथा 10 हजार रुपए पहले लेना और अभी 20 हजार व बाद में 20 हजार रुपए देना तय हुआ। इस पर एसीबी स्पेशल यूनिट के पुलिस उप अधीक्षक धर्मवीर सिंह, पुलिस निरीक्षक अनिता वर्मा मय टीम ने शुक्रवार को ट्रेप की कार्यवाही की। टीम ने आरोपी स्टेशन क्षेत्र के सोगरिया के मधुनगर निवासी रेलवे के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर कार्य. (द्वितीय) कोटा मुकेश चन्द जाटव को परिवादी से 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रिश्वत की रकम उसकी डायरी से बरामद कर ली।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular