Monday, December 23, 2024
Hometrendingसीनियर छात्राओं ने जूनियर छात्राओं के स्‍वागत में ऐसे बिछाए पलक-पांवड़े....

सीनियर छात्राओं ने जूनियर छात्राओं के स्‍वागत में ऐसे बिछाए पलक-पांवड़े….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कॉलेज शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार जारी शिक्षा नीति के अनुसार बिनानी कन्या महाविद्यालय में सोमवार को प्रवेशोत्सव मनाया गया। इसके अंतर्गत महाविद्यालय की सीनियर छात्राओं ने जूनियर छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया।  

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. चित्रा पंचारिया ने छात्राओं को इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयी शिक्षा के बाद महाविद्यालयी शिक्षा में यह आपका पहला कदम है। आपको अब और सजगजिम्मेवार सोच विकसित करने की आवश्‍यकता है। उन्होंने कहा कि आप महाविद्यालय को अपना परिवार समझेंखूब मन लगाकर अध्ययन करेंनियमित कक्षाओं में उपस्थिति देवें तथा पुस्तकालय का भी लाभ उठावें। उन्होंने कहा कि यह आपके कैरियर का ठोस धरातल स्थल है तथा इसे और ठोस बनाना हमारा और आपका दोनों का कर्तव्य है।

कार्यक्रम में कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष रामकुमार व्यास ने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे हम अपनी छिपी हुई प्रतिभा को खोज उसे सही दिशा में मार्गदर्शन कर सकते है। व्यास ने छात्राओं को आग्रह किया कि वे अपनी शिक्षा को सही दिशा में अग्रसर कर समाज में उपयोग होने वाले कार्यों के लिए कार्य करें तभी उनके जीवन की सार्थकता है भगवान द्वारा जो कार्य प्रत्यक्ष नहीं किये जाते उन कार्यों के लिए मनुष्य जीवन एक उपकरण के रूप में उसके द्वारा बनाया गया है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी व्याख्याताओं ने अपना परिचय दिया तथा नवागुन्तक छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर का भी भ्रमण किया।

…इसलिए बीकानेर पूर्व में बीकानेर पश्चिम से ज्‍यादा होंगे वार्ड,  सीमांकन की कवायद हुई तेज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular