बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर की सोफिया सीनियर सैकंडरी स्कूल की छात्रा नेहल सकसेना का चयन बड़ौदा में 2 जनवरी से आयोजित होने वाली 64वीं राष्ट्रीय स्तरीय टेबल टेनिस विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता (14 वर्ष) आयु वर्ग के लिए किया गया है। राज्य टीम में पांच खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। इसमें नेहल सकसेना के अलावा जोधपुर की सुनिधि दीवान, कक्ष्या गहलोत, सीकर की आइना खानम और मुस्कान खानम का चयन हुआ है।
इससे पहले जोधपुर में 23 व 24 को आयोजित चयन परीक्षण में इन पांचों छात्राओं का चयन किया गया। इन चयनित छात्राओं का प्रशिक्षण शिविर 25 से 31 दिसम्बर तक जोधपुर के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, सूरसागर में आयोजित होगा। इसके बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2 से 6 जनवरी बड़ौदा (गुजरात) में आयोजित होगी, जिसमें उक्त पांचों छात्राएं राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।
नेहल सकसेना के प्रशिक्षक ललित बीठू और दिनेश तनेजा ने बताया कि बीकानेर की सोफिया स्कूल की छात्रा नेहल सकसेना ने इससे पहले 63वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था।
स्टेट स्कूल टेटे प्रतियोगिता : बीकानेर की नेहल सकसेना ने जीता खिताब
कल्ला के मंत्री बनने पर डागा चौक में ऐसे मचा धमाल …, देखे वीडियो