बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज़)। राजस्थान सरकार के मंत्रीमंडल का विस्तार सोमवार को किया गया। इसमें बीकानेर से डॉ.बी.डी.कल्ला के मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद डागा चौक में समर्थकों ने गुलाल उड़ाकर व मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार किया। जैसे ही डॉ कल्ला ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। वैसे ही समर्थक झूमने लगे और डीजे की धुन पर गुलाल उड़ाकर तथा पटाखे छोडकर खुशियों में डूब गये।
बीकानेर के डॉ. कल्ला बने कैबिनेट मंत्री
HELLO BIKANER ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಭಾನುವಾರ, ಡಿಸೆಂಬರ್ 23, 2018
सुबह 11 बजे से ही डागा चौक में समर्थक जुटने शुरू हो गए। टीवी पर शपथ समारोह शुरू होते ही डागा चौक में समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की। समर्थकों ने “फेर आयग्यों बी.डी. कल्लो” के उद्घोष के साथ पूरे क्षेत्र को गूंजा दिया। एक दूसरे के गुलाल लगाकर मिठाइयां बांटी। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। चुनाव के पेरोडी गीतों पर झूमते समर्थकों में उत्साह देखते ही बन रहा था। क्षेत्र में होली एवं दीपावली का नजारा देखनेे को मिला। समर्थकों ने डागा चौक से गुजरने वाले हर राहगीर को रसगुल्ले खिलाकर खुशियां मनाई।
समर्थकों में जबरदस्त जोश व जुनून देखने को मिल रहा था। हालात यह थे कि जश्न स्थल की सड़क लाल, पीले आदि गुलाल से ऐसी हो गई जैसे किसी ने सड़क पर रंगबिरंगी कारपेट बिछा दी हो। वहां मौजूद कांग्रेसियों ने कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी को मंत्री बनाए जाने पर भी खुशी जताई।
इन्होंने जताई खुशियां
डॉ.कल्ला व भाटी के मंत्री बनाये जाने पर वरिष्ठ नेता जनार्दन कल्ला, बाबू जयशंकर जोशी, कन्हैयालाल कल्ला, साजिद सुलेमानी, अनवर अजमेरी, मुकेश राजस्थानी, भवानीशंकर जोशी, राजेश श्रीमाली, शिवशंकर स्वामी, किशन पंवार, राजूदेवी व्यास, शर्मिला पंचारिया, जुगल राठी, एड अजय व्यास, भरत पुरोहित, वीरेन्द्र किराडू, सत्यनारायण बोहरा, जन्मेजय व्यास, अनिल सारड़ा, शैलेश श्रीमाली, दुर्गादास छंगाणी, धनसुख आचार्य, नित्यानंद पारीक, श्रीलाल व्यास, सुमित जोशी, हारून मेनन, हरिरतन व्यास, देवेन्द्र बिस्सा, कमल कल्ला, डीके कल्ला, सईद अली, विक्रम पुरोहित, पुरूषोत्तम रंगा, नारायण व्यास सहित हजारों समर्थकों ने जमकर खुशियां मनाई।
बीकानेर से कल्ला और भाटी के समर्थक पहुंचे जयपुर, ऐसे दी बधाइयाँ …