








बीकानेर Abhayindia.com शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार 15 जुलाई से शुरू हुई सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी के परीक्षा परिणाम के बाद कॉलेज एलोटमेंट में संस्थान से जैसबीना कादरी ने 12वीं कक्षा के साथ सी.यू.ई.टी. के माध्यम से दिल्ली यूनिवर्सिटी के टोप कॉलेज मिरांडा हाऊस में बी.एस.सी. ओनर्स मैथ्स के लिए एलोटमैंट हुआ है।
जैसबीना कादरी इनके पिता मोहम्मद जावेद कादरी व्यवसायी व माता रंजीना गृहणी है। जैसबीना ने इस सफलता के श्रेय सिंथेसिस के मैथ्स मेंटर्स और अपने कठोर परिश्रम को दिया। जैस्बीना की इच्छा है कि यहाँ से ग्रेजुएशन के बाद मैथ्स विषय में पीएचडी तक इसी कालेज से पढाई की जाए।
आज ऑस्टियोपोरोसिस दिवस : झुकने या खांसने पर भी हो जाता है फ्रैक्चर, ऐसे पा सकते हैं राहत…
कलक्ट्रेट में भाटी के सवालों की गूंज, मेघवाल ने साधे रखी चुप्पी, इधर गर्मा गई राजनीति…
राजस्थान भाजपा में राजे समर्थकों की अलग राह, आलाकमान के पास पहुंच रही शिकायतें…





